*एडीजी एवं कलेक्टर ने ब्यौहारी क्षेत्रान्तर्गत दुर्घटना स्थल का किया निरीक्षण, घायलों के स्वास्थ्य के संबंध में ली जानकारी*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

एडीजी एवं कलेक्टर ने ब्यौहारी क्षेत्रान्तर्गत दुर्घटना स्थल का किया निरीक्षण, घायलों के स्वास्थ्य के संबंध में ली जानकारी
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/18 जून 2022/
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर एवं कलेक्टर वंदना वैद्य ने तहसील ब्यौहारी क्षेत्रान्तर्गत दुर्घटना स्थल का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान एडीजी एवं कलेक्टर ने घायलों के स्वास्थ्य के संबंध में अस्पताल पहुंच कर जानकारी ली तथा उन्हें उपचार मुहैया कराने के निर्देश देते हुए कहा कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा प्राथमिकता के साथ इनका उपचार कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने गंभीर रूप से घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर करवाया तथा अन्य घायलों का उपचार सिविल अस्पताल ब्यौहारी में किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरार आरोपी के विरुद्ध अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर द्वारा 15000 रुपए का इनाम घोषित किया है।
ज्ञात हो कि ब्यौहारी क्षेत्र अंतर्गत दुर्घटनाग्रस्त वाहन पिकअप क्र. एमपी 18 जीए 1942 ग्राम ढोलर थाना जयसिंहनगर से ग्राम डौल थाना देवलोंद बारात लेकर जा रही थी, टिहकी गांव के समीप पिकअप वाहन अनियन्त्रित होकर पलट गई थी।
निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर दिलीप पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी नरेंद्र सिंह धुर्वे सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।