*लाडली लक्ष्मी उत्सव गरिमामय तरीके से मनाया जाए – कलेक्टर सोनिया मीना*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

लाडली लक्ष्मी उत्सव गरिमामय तरीके से मनाया जाए – कलेक्टर सोनिया मीना
लाडली लक्ष्मी उत्सव की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने बैठक कर दिए निर्देश
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर(संभागीय ब्यूरो चीफ)
अनूपपुर/05 मई 2022/
8 मई को आयोजित होने वाले लाड़ली लक्ष्मी उत्सव की आवश्यक तैयारियों तथा व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें 2 मई से 11 मई 2022 तक लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम के संबंध में तथा 8 मई को राज्य स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम के तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना ने लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के अवसर पर सभी कन्याओं, उनके अभिभावक तथा नागरिकों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने क्षेत्रांतर्गत लोगों को कार्यक्रम हेतु पीले चावल देकर आमंत्रित करना सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के तहत शोभा यात्रा निकाली जाए, जिसमें ढोल नगाड़े के साथ उत्सवी माहौल प्रदर्शित होना चाहिए। कलेक्टर मीना ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के उद्देश्यों तथा इससे समाज में आए क्रान्ति व कन्याओं के प्रति जनजागरूकता के संदेश को भी उल्लेखित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों एवं स्कूलों के परिसरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
कार्यक्रम से स्वयंसेवी संगठनों, धर्मगुरूओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा वरिष्ठ नागरिकों आदि को जोड़ा जाए। उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में मुनादी कराने व कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मियों का तिलक लगाकर पगड़ी पहनाकर तथा अन्य विविध परम्पराओं से सम्मान करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के अवसर पर मेधावी छात्राओं का सम्मान करने के साथ ही ड्राईविंग लाईसेंस का भी वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मियों को पुलिस, वकील, डॉक्टर, इंजीनियर आदि की प्रेरक पोशाक पहनाकर कन्याओं को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम में प्रस्तुति सुनिश्चित की जाए व लाड़ली लक्ष्मी उत्सव को गरिमामय तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए।