*जिला चिकित्सालय के मेडिकल वार्ड, दो नए डायलिसिस मशीन तथा आरओ प्लांट का विधायक द्वय एवं कलेक्टर ने किया शुभारंभ*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

जिला चिकित्सालय के मेडिकल वार्ड, दो नए डायलिसिस मशीन तथा आरओ प्लांट का विधायक द्वय एवं कलेक्टर ने किया शुभारंभ
विधायक द्वय एवं कलेक्टर ने नए मेडिकल वार्ड तथा आरओ प्लांट किया निरीक्षण
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/3 मई 2022/
दिन मंगलवार को कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय शहडोल में मेडिकल वार्ड का जीर्णोद्धार उपरांत नए मेडिकल वार्ड, दो नए डायलिसिस मशीन तथा नए आरओ प्लांट का शुभारंभ विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, विधायक मनीषा सिंह एवं कलेक्टर वंदना वैद्य द्वारा फीता काटकर किया गया। गौरतलब है कि अब जिला अस्पताल में कुल 7 डायलिसिस मशीन हो गई हैं, इससे किडनी के मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा तथा नई मशीनों हेतु 500 लीटर का नया आरओ प्लांट भी लगाया गया है।
शुभारंभ के पश्चात विधायक द्वय एवं कलेक्टर ने जीर्णोद्धार उपरांत बनाए गए नए मेडिकल वार्ड का निरीक्षण किया तथा वहां के व्यवस्थाओं के संबंध में विधिवत सिविल सर्जन से जानकारी प्राप्त की। विधायक ने सिविल सर्जन से मेडिकल वार्ड के चिकित्सक की सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि मेडिकल वार्ड के शुभारंभ होने से मरीजों को अच्छे साफ-सुथरे वार्ड तथा नये पलंग गद्दे एवं नये टायलेट का उपयोग कर सकेंगे। विधायक जयसिंह मरावी एवं मनीषा सिंह ने कलेक्टर वंदना वैद्य के निर्देशन में सिविल सर्जन डॉ.जी.एस. परिहार द्वारा कराए गए कार्यों एवं व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि अब जिला चिकित्सालय में जिले के दूरदराज एवं नगरी क्षेत्रों से आए हुए लोगों को बेहतर एवं सुविधाजनक उपचार मुहैया हो पाएगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. जी.एस. परिहार, समाजसेवी संतोष लोहानी एवं जिला अस्पताल का स्टाफ उपस्थित थे।