*कुत्तों के हमले से घायल अवस्था में मिला कॉलोनी में चीतल*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

कुत्तों के हमले से घायल अवस्था में मिला कॉलोनी में चीतल
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/बिजुरी
अनूपपुर जिले के बिजुरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत कपिलधारा कॉलोनी मे घायल अवस्था मे मिली मादा चीतल जिसकी उम्र करीब 06 वर्ष बताई जा रही है आशंका जताई जा रही है की रात मे कॉलोनी के समीप के जंगल से भटक कर मासूम मादा चीतल रिहायशी इलाके मे आ गया था जिसे कुत्तो ने बुरी तरह से नोच कर जख़्मी कर दिया था जिसे आसपास के लोगो द्वारा देखे जाने पर कुत्तों को भगाया गया और इसकी सूचना बिजुरी वन विभाग को दी गई जिसके बाद वन विभाग का अमला पहुंच कर उस मादा चीतल को ऑटो के माध्यम से अपने बिजुरी वन परिक्षेत्र कार्यालय ले जाकर उसका इलाज कराया जा रहा था जहाँ इलाज के दौरान की उसकी मौत हो गई हालांकि मौत का कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है मादा चीतल का पीएम होने के बाद ही चीतल की मौत का कारण स्पष्ट होगा।