*सरपंच, उपसरपंच सहित सैकड़ों लोग सचिव के खिलाफ कार्यवाही करवाने पहुंचे जिला पंचायत*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

सरपंच, उपसरपंच सहित सैकड़ों लोग सचिव के खिलाफ कार्यवाही करवाने पहुंचे जिला पंचायत
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर
अनूपपुर/बदरा
अनूपपुर जिले में अब भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है बता दें कि आप लोगों ने आज तक ग्राम पंचायत वासियों से सरपंच और सचिव के खिलाफ शिकायत सुनी होगी, लेकिन अनूपपुर जिले के बदरा जनपद पंचायत के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सकोला के सचिव शारदा पांडेय से सभी परेशान हो गये और परेशान होकर, सैकड़ों ग्राम वासियों के साथ सरपंच, उपसरपंच एंव ग्राम पंचायत में काम करने वाले मजदूर के साथ, जिला पंचायत अनूपपुर मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव शारदा पांडेय के खिलाफ जिला पंचायत सीईओ हर्षल पंचोली को ज्ञापन सौंपा और उसके बाद उन्होंने मांग कि सचिव को पंचायत से हटाने के साथ उस पर दंडात्मक कार्यवाही कि जाए, क्योंकि सचिव कभी भी पंचायत में नहीं आता है, अभी तक मजदूरो की भुगतान नहीं हो पा रहा है जब भी सरपंच मजदूरी भुगतान कि बात करते हैं तो कहता है कि ना करूंगा जो करना है कर लो,सब मेरी जेब में है, और अगर सरपंच, उपसरपंच सचिव से किसी हितग्राहियों को लेकर किसी को जाते भी हैं तो सचिव रंगदारी करते हुए हितग्राहियों के दस्तावेजो को फाड देता है और धमकी भरी बातें करते रहता , पंचायत में सारे काम अधूरे पड़े है नल – जल का कार्य भी अधूरे पड़े है,मजदरो ने भी आरोप लगाया है कि सचिव गन्दी गन्दी गालियां देता है मजदूरी की भुगतान करने के बारे में पूछा जाता है कि सचिव साहेब कब भुगतान करेंगे हमें भी रूपयों की जरूरत है तो सचिव गाली गलौज करता है और गाली गलौज की बात सिर्फ मजदूर ही नहीं बल्कि संरपच, उपसरपंच और सकोला ग्राम वासी भी कह रहे हैं अब देखना होगा कि जिला पंचायत सीईओ हर्षल पंचोली के पास जब मामला सामने आ ही गया है तो क्या कार्यवाही करेंगे।
जब जिला पंचायत सीईओ हर्षल पंचोली से बात की गई इन सब विषयों पर कि आखिर ऐसी क्या परेशानी आ गई थी जो शाम को आपके पास सैकड़ों लोग ग्राम पंचायत सकोला से आए हुए सकोला सचिव के खिलाफ एक जुट होकर सरपंच, उपसरपंच और सैकड़ों लोग परेशान होकर आप क्या कार्यवाही करेंगे तो जिला पंचायत सीईओ हर्षल पंचोली ने कहा कि मैं खुद सकोला ग्राम पंचायत में जाउंगा और जांच करुंगा अगर दोषी पाया जाता है तो निश्चित रूप से कार्यवाही करूंगा।