*कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया पौधरोपण*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया पौधरोपण
प्रकृति के संवर्धन एवं संरक्षण के दिया संदेश
संभागीय ब्यूरो चीफ – चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/25 अगस्त 2021/
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ.सत्येंद्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने आज जनपद पंचायत ब्यौहारी के थाना पपौंध परिसर में पौधरोपण किया तथा प्रकृति के संवर्धन एवं संरक्षण का संदेश दिया।
पेड़ लगाने का दिया पैगाम
इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि हर व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए जिससे प्रकृति तथा पर्यावरण संतुलित और हमें स्वच्छ वायु प्रदान हो सके।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना परिसर में फलदार एवं छायादार पौधों का आवश्यक रूप से रोपण करना चाहिए,
जिससे थाने में आने वाले व्यक्तियों को सुंदर छाया एवं फल प्राप्त हो सके।
इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी सुरेश राजौरे, नगर निरीक्षक ब्योहारी अनिल कुमार पटेल, नायब तहसीलदार अमित मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।




