*शिवानी पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज द्वारा आयोजित नाइटेंगल कैंडिल सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

शिवानी पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज द्वारा आयोजित नाइटेंगल कैंडिल सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल
नर्स सेवा और समर्पण का दूसरा नाम है। जिस तरह से एक बच्चे की देखभाल मां के द्वारा की जाती है उसी तरह से जब हम बीमार पड़ते हैं तब नर्स के द्वारा ही एक मां की तरह बीमार व्यक्ति की सेवा सहायता की जाती है। पूरे संसार मे समाज मे नर्सिंग सुविधा बहुत आवश्यक है उक्त आशय का उद्बोधन संस्था शिवानी पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज के संचालक डॉ.डी.के. द्विवेदी ने संस्था शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज में नर्सिंग छात्र – छात्राओं द्वारा आयोजित नाइटेंगिल सेरेमनी कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए।
कार्यक्रम में शिवानी पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य मंगला श्रीवास ने दुनिया की पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटेंगल की जीवनी और उनके द्वारा संचालित नर्सिंग सेवा भावना को बहुत विस्तार से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि एक नर्स की क्या जिम्मेदारी होती है और नर्स को किस तरह से मरीज की देखभाल करनी चाहिए। यह पहली बार तब पता चला जब फ्लोरेंस नाइटेंगल सामने आई और उन्होंने नर्स की पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए काम किया।
कार्यक्रम में उपस्थित नर्सिंग की वरिष्ठ व्याख्याता दिव्या लखेरा ने छात्र – छात्राओं को बताया कि नर्स को जितना सम्मान दिया जाए उतना कम है। बड़ी से बड़ी छोटी से छोटी बीमारी से ग्रसित मरीज नर्स की देखभाल में अपनी बीमारी को समाप्त करता है जिस तरह से डॉक्टर मरीज के लिए भगवान होता है उसी तरह से नर्स भी मरीज के लिए भगवान होती है कार्यक्रम में उपस्थित शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज के प्रोजेक्ट प्रभारी अभिषेक तिवारी नर्स के कर्तव्य और पाठ्यक्रम के प्रारंभ और अंत में शपथ क्यों ली जाती है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम को संस्था शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज के प्रबंध निदेशक रजनीश त्रिपाठी, संस्था की अध्यक्ष छाया द्विवेदी, शिवम द्विवेदी, ने भी संबोधित किया।
इस अवसर में नर्सिंग की व्याख्याता दिव्या लखेरा, कविता पटेल, सिमरन बानो, सुमन विश्वकर्मा, संदीप यादव, डॉक्टर दानिस रहमान व कम्प्यूटर सेक्सन के प्रभारी संजय गुप्ता, प्लेसमेंट ऑफीसर विवेक सिंह, प्रशिक्षण प्रभारी राजेश सिंह, अनिरूद्ध सिंह इत्यादि शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र – छात्राओं की मौजूदगी में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।