*मैहर से अमरपाटन के लिए बस कंडक्टर यात्रियों को बिना टिकट दिए ही सफर करने का लेते हैं मनमानी किराया*
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*मैहर से अमरपाटन के लिए बस कंडक्टर यात्रियों को बिना टिकट दिए ही सफर करने का लेते हैं मनमानी किराया*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की पूरी खबर)
सतना जिला के अंतर्गत तहसील मैहर से सुबह 7:00 बजे के आसपास एमपी 17 p238 क्रमांक का ड्राइवर मैहर से अमरपाटन के लिए यात्रियों से किराया ₹50 लिया जाता है जोकि यात्रियों के द्वारा पर्ची मांगने पर रास्ते में ही उतारने की धमकी देते है जो कि आज उसी बस में पत्रकार मैहर से अमरपाटन आ रहे थे जब कंडक्टर के द्वारा रास्ते में ही उतार देने की धमकी दी गई
इसकी जानकारी जब अमरपाटन में आकर मांगी गई कि आप ₹50 किस हिसाब से ले रहे हो और टिकट क्यों नहीं देते हो तब अपने बस की टिकट में केवल ₹50 ही लिखा हुआ था और यात्रियों को काट कर दिया लेकिन उस टिकट में ना तो बस का नाम और ना ही कहां से कहां चलती है उसका नाम नहीं डाला था मैंने कई अधिकारियों से दूरभाष में संपर्क करना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हुआ
क्या इसी तरह यात्रियों को बस कंडक्टर के द्वारा शोषण किया जाएगा जब पत्रकार के द्वारा पूछा गया तो ना तो उसका कोई जवाब नहीं दे पाया और अभद्रता से टिप्पणी करने लगा क्या इस तरह चलता रहेगा सतना जिला में भ्रष्टाचार अब देखना यह है कि इस खबर से इस बस कंडक्टर के ऊपर क्या कार्यवाही होती है या कि इसी तरह यात्री परेशान होते रहेंगे नर्सिंग बस सर्विस का है यह मामला जिस पर बोड
लगा हुआ था रीवा से इलाहाबाद एवं प्रयागराज