*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं मार्शल आर्ट प्रशिक्षण का होगा आयोजन*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं मार्शल आर्ट प्रशिक्षण का होगा आयोजन
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ के साथ अनुपपूर जिला से ब्यूरो चीफ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट
अनूपपुर/07 मार्च 2022/
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च 2022 के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते ने बताया है कि शिविर में महिला बाल विकास विभाग की सेक्टर महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर के परीक्षण एवं उपचार करने हेतु जिला चिकित्सालय के साथ ही जिले की सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं एसडब्ल्यूसी सेन्टर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया है कि शिविर में रक्त अल्पता, रक्तचाप, डायबिटीज, कैंसर, बांझपन एवं स्त्रीरोग संबंधी अन्य समस्याओं की पहचान कर प्राथमिक सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 08 मार्च को जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम बसनिहा तथा मंगल भवन कोतमा में किशोरी बालिकाओं को आत्म रक्षा हेतु मार्शल आर्ट, जूडो, कराते, ताईक्वांडो का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के 150 किशोरी बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत ग्राम बसनिहा एवं कोतमा में प्रशिक्षण की शुरुआत होगी।