*पेयजल प्रबंधन की संभागीय समीक्षा बैठक 7 मार्च को कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई है*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

पेयजल प्रबंधन की संभागीय समीक्षा बैठक 7 मार्च को कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई है
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/03 मार्च 2022/
संयुक्त आयुक्त विकास शहडोल संभाग शहडोल मगन सिंह कनेश ने बताया है कि आगामी ग्रीष्मऋतु में पेयजल प्रबंधन के लिए संभाीय समीक्षा बैठक कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की अध्यक्षता में 7 मार्च 2022 को प्रातः 11ः30 बजे से कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई है। बैठक में आगामी ग्रीष्मऋतु में पेयजल प्रबंधन की समीक्षा, नई संरचनाओं के टीएस एवं एएस प्रबंधन की समीक्षा, पेयजल हेतु बिछाई जा रही पाइप लाइन की समीक्षा की जाएगी। कमिश्नर द्वारा एजेण्डावार एवं विभागीय जानकारी 28 फरवरी 2022 की स्थिति में पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन में तैयार कर 4 मार्च 2022 को कमिश्नर कार्यालय के ई-मेल पर आवश्यक रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। संभागीय स्तरीय समीक्षा बैठक में अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन , कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जल संसाधन, महा प्रबंधक जल निगम शहडोल केा बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।




