*प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1040 हितग्राहियों को मिली राशि,1218 हितग्राहियों का हुआ गृह-प्रवेश*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1040 हितग्राहियों को मिली राशि,1218 हितग्राहियों का हुआ गृह-प्रवेश*
(पढ़िए मध्य-प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 4100 करोड़ की राशि की अंतरित
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1040 हितग्राहियों को मिली राशि,1218 हितग्राहियों का हुआ गृह-प्रवेश
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला सतना में 23 फरवरी 2022/ को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअल रूप में प्रदेश के एक लाख से अधिक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 4100 करोड़ रुपए के हितलाभ वितरित किए। इस कार्यक्रम में सतना जिले की सभी नगरीय निकायों के 1040 हितग्राहियों को आवास निर्माण की किस्त मिली और 1218 हितग्राहियों को नवनिर्मित आवासों में गृह प्रवेश कराया गया।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला स्तर पर नगर निगम के टाउन हाल और संबंधित नगरीय निकाय मुख्यालयों पर देखा गया। टाउन हॉल के जिला स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व महापौर ममता पांडेय, पूर्व स्पीकर अनिल जायसवाल, उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार, जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, उपायुक्त भूपेंद्रदेव परमार सहित नगर निगम के अधिकारी और बड़ी संख्या में योजना के हितग्राही उपस्थित थे।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंगल क्लिक की माध्यम से प्रदेश की 407 नगरीय निकाय के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभान्वित एक लाख से अधिक हितग्राहियों को 4100 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री ने सिंगल के माध्यम से 26 हजार 500 हितग्राहियों को 250 करोड़ रुपए की राशि, 1925 करोड़ रुपए से निर्मित 50 हजार आवासों में हितग्राहियों का गृह प्रवेश और 1155 करोड़ की लागत से बनने वाले 30 हजार हितग्राहियों के बनने वाले आवासों का भूमि पूजन कराया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज का दिन शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब भाई-बहनों के सपने साकार होने का दिन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वैभवशाली, गौरवशाली और स्वच्छ आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने में मध्यप्रदेश कोई कसर नहीं छोड़ेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में दूसरे स्थान पर है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी शहरों का एक दिन गौरव दिवस तय करके सभी 407 नगरों में उस दिन गौरव दिवस मनाने की अपील की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभान्वित हितग्राही और उनके परिवारजनों से भी सीधी और आत्मीय बातचीत की। उन्होंने धार जिले के बदनावर की श्रीमती तीजा बाई, रतलाम के जावरा की फरजाना, अनूपपुर जैतहरी के डोलू कोल और भिंड जिले के मेगांव की गंगाबाई से बातचीत की।
मुख्यमंत्री ने भोपाल के लाभांवित हितग्राहियों लखन राजपूत, मुकेश चौहान, राजकुमारी शाक्य को आवास आवंटन पत्र सौंपा और रणवीर अहिरवार तथा अक्षत बाबूलाल को प्रतीक स्वरूप आवास गृह प्रवेश की चाबी भेंट की। नगर निगम सतना अंतर्गत एक लाख प्रति ग्राही के मान से 81 हितग्राहियों को प्रथम एवं द्वितीय किस्त वितरित की गई। इसी प्रकार 119 हितग्राहियों के आवास का भूमि पूजन एवं हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। नगर निगम सतना द्वारा अब प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 3621 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है।




