*जिले में अनाथ बाल हितग्राहियों को निजी स्पॉन्सरशिप योजना से किया जा रहा है लाभान्वित*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

जिले में अनाथ बाल हितग्राहियों को निजी स्पॉन्सरशिप योजना से किया जा रहा है लाभान्वित
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/17 फरवरी 2022/
जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग शालिनी तिवारी ने जानकारी दी है कि कलेक्टर वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिले में बाल संरक्षण योजना निधि स्पॉन्सरशिप के माध्यम से कोविड-19 से या अन्य कारणों से अपने माता-पिता एकल अभिभावक को खोने वाले अनाथ बाल हितग्राहियों को निजी स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ दिया जा रहा है एवं अनाथ बच्चों के पालन पोषण, शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु पात्रता अनुसार लाभान्वित किए जाने के लिए जिले में स्थापित इच्छुक एनजीओ, औद्योगिक इकाइयों, बैंकिंग संस्थाओं के सीएसआर फंड के माध्यम से अनुदान प्राप्त कर प्रतिमाह हितग्राही बालकों के खाते में राशि हस्तांतरण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया है कि रिलायन्स सीबीएम प्रोजेक्ट लालपुर शहडोल, साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लि. सोहागपुर एवं विक्रम कोल प्रोजेक्ट बिरला कार्पाेरेशन धनपुरी द्वारा 15-15 बच्चों हेतु 10 लाख 80 हजार रूपये, ओरियन्ट पेपरमील अमलाई जिला शहडोल द्वारा 13 बच्चों हेतु 3 लाख 12 हजार रूपये, कैलाश सत्यार्थी फाउन्डेशन द्वारा 10 बच्चों हेतु 2 लाख 40 हजार रूप्ये, अल्ट्राटेक कोल प्रोजेक्ट विचारपुर द्वारा 8 बच्चों हेतु 1 लाख 92 हजार एवं म.प्र. ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय शहडोल द्वारा 5 बच्चों हेतु 1 लाख 20 हजार रूप्ये की अनुदान राशि प्रदान की गई है।