*जिला प्रशासन के द्वारा वैक्सीनेशन मोबाईल टीम एवं हाउस-टू-हाउस नागरिकों के घर-घर पहुँचकर लगाया जा रहा है सुरक्षा का टीका*
जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश

*जिला प्रशासन के द्वारा वैक्सीनेशन मोबाईल टीम एवं हाउस-टू-हाउस नागरिकों के घर-घर पहुँचकर लगाया जा रहा है सुरक्षा का टीका*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला बुरहानपुर में 5 फरवरी 2022 को कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार एवं कुशल मार्गदर्शन में कोविड-19 टीकाकरण सत्र निरंतर रूप से जारी है।
इसी श्रृंखला में आज टीकाकरण एवं जिला प्रशासन की टीम द्वारा जिले में टीकाकरण कार्ययोजना अनुसार पुराना टी.बी.अस्पताल, मातृ सेवा सदन हॉस्पिटल, लघु उद्योग भारती राजस्थानी भवन एवं शा.उ.मा.विद्यालय लालबाग सहित अन्य टीकाकारण केन्द्रों पर ऑनसाईट, 4 मोबाईल टीम तथा 96 हाउस-टू-हाउस टीम द्वारा टीकाकरण कार्य किया गया।
हाउस-टू-हाउस टीम द्वारा 15 से 17 आयु वर्ग के किशोर बालक/बालिकाओं के घर-घर जाकर द्वितीय डोज लगाकर, उन्हें सुरक्षा का आवरण दिया जा रहा है।
वहीं मोबाईल टीम द्वारा भी पात्र नागरिकों को सुरक्षा का टीका लगाया जा रहा है।
जिला प्रशासन संपूर्ण जिले को टीकायुक्त बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा हैं।
कार्य योजना अनुसार निरंतर रूप से टीके के सत्र आयोजित किये जा रहे है।