*जिला कलेक्टर ने नगर परिषदों को नाला सड़क जैसे विकास कार्य,योजनाओं को सही करने एवं निरीक्षण करने के दिए निर्देश*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर ने नगर परिषदों को नाला सड़क जैसे विकास कार्य,योजनाओं को सही करने एवं निरीक्षण करने के दिए निर्देश*
( पढ़िए जिला कटनी से ब्यूरो चीफ राजेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
नगर का सर्वे कर देखें सड़कों की स्थिति, नालों को कराएं कवर्ड – कलेक्टर श्री मिश्रा
नगरीय निकायों के विकास कार्यों, विभिन्न योजनाओं की कलेक्टर ने की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश
—
नगर परिषदों के विकास कार्य, योजनाओं की भी हुई समीक्षा
—
नगर की सड़कों के सुधार के लिए जिन स्थानों का चयन किया गया है, उसके अलावा एक बार नगर का फिर से सर्वे करें। जिन स्थानों पर सड़कों की स्थिति ठीक नही हैं, उनको प्रस्ताव में जोड़ें। जिन स्थानों पर सबसे अधिक जरूरी है, उन सड़कों को प्राथमिकता में रखें। नगर को स्वच्छ बनाने के लिए जितने भी नाले-नालियां हैं, उनकी सफाई कराएं और उसके बाद जालियां लगाकर उनको कवर्ड कराते हुए लोग कचरा न डाले इसको लेकर बोर्ड भी लगवाएं। इस आशय के निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।
बैठक के प्रथम चरण में नगर निगम कटनी के कार्यों व योजनाओं की समीक्षा कलेक्टर श्री मिश्रा ने की। उन्होंने नगर की विभिन्न सड़कों के उन्नयन व नवीनीकरण के प्रस्तावों की जानकारी ली। साथ ही कहा कि नगर के मुख्य मार्गो के अलावा अंदर की स्थिति भी देखें और जिन सड़कों के उन्नयन आदि की जरूरत है, उसको भी प्रस्ताव में शामिल कराएं। स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने नगर निगम के अधिकारियों से नगर के नालों की सफाई और उनमें दोबारा गंदगी न हो, इसकी जानकारी ली। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी नालों की सफाई कराते हुए जालियां लगाकर कवर्ड कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने नगर को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता संकल्प माह में आयोजित होने वाली गतिविधियों की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर अधिक कचरा निकलता है, उन प्वाइंटों को चिन्हित करें और बड़ी डस्टबिन रखवाएं। लोग नाले, नालियों में कचरा न डालें, इसको लेकर जगह-जगह बोर्ड लगवाने के निर्देश भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में दिए। स्वच्छता एप डाउनलोड किए जाने की जानकारी लेने के साथ ही कलेक्टर श्री मिश्रा ने एप के माध्यम से हम जिन शिकायतों का निराकरण करते हैं, उनके छोटे-छोटे वीडियो बनाकर उसका प्रचार-प्रसार करें ताकि लोग उसका उपयोग करें।
सड़क पर मलबा रखने वालों पर लगाएं जुर्माना
कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर भवनों का मलबा सड़क पर रखने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई करने के निर्देश बैठक में दिए। साथ ही कहा कि मलबा कलेक्शन सेंटर को व्यवस्थित करें और स्वच्छता में जिन पैरामीटर में रैकिंग कम होती है, उन बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्लान तैयार करें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने 28 फरवरी तक आयोजित संकल्प माह की गतिविधियों व उनकी तैयारी की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर व्यापारियों की सूची तैयार करने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने नगर के खाली पड़े प्लांट जिनमें गंदा पानी एकत्र होता है, उसकी जानकारी लेते हुए प्लाट मालिकों पर कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए लगाएं हेल्थ कैंप
कलेक्टर श्री मिश्रा ने नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, एमएसडब्ल्यू के कर्मचारियों के लिए हेल्थ कैंप आयोजित करने के निर्देश बैठक में दिए। साथ ही कहा कि कर्मचारियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने से अच्छा है कि हम उनके जीवन में सुधार के लिए कितना काम कर सकते हैं, उसपर ध्यान दें। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास शहरी की प्रगति की जानकारी ली और आवास लोन स्वीकृति को लेकर बैंक अधिकारियों से पत्राचार करते हुए लोन मेला आयोजित करने के निर्देश प्रदान किए। एलआईजी भवनों के संबंध में जानकारी लेते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने एक सप्ताह के अंदर जानकारी को पोर्टल में अपलोड कराने के निर्देश प्रदान किए। पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा भी कलेक्टर ने की। साथ ही नगर निगम क्षेत्र में जिन बैंकों में वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं है, उनको नोटिस देते हुए पेनाल्टी लगाने के भी निर्देश प्रदान किए।
दीनदयाल रसोई में बढ़ाएं जनसहयोग
कलेक्टर श्री मिश्रा ने मुख्यमंत्री शहरी अधोसंचरना अंतर्गत बस स्टैंड के निर्माण कार्य व विकास कार्यों के संबंध में बैठक में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा दीनदयाल रसोई की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए रसोई के संचालन में जनसहयोग को बढ़ाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए। साथ ही कहा कि रसोई का नियमित निरीक्षण करें और भोजन करने आने वालों से भोजन की गुणवत्ता को लेकर फीडबैक भी लें।
अमृत योजना के तहत पेयजल आपूर्ति के नल कनेक्शन कार्य की कलेक्टर श्री मिश्रा ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि छोटी-छोटी सी समस्या के कारण जिन घरों में हम कनेक्शन नहीं दे पा रहे हैं, उनका निराकरण करें। बैराज में उपलब्ध पानी की स्थिति की भी जानकारी बैठक में कलेक्टर ने ली और कहा कि भविष्य मंे हमें नर्मदा नहर का पानी मिले, इससे पहले शहर में सप्लाई के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर लें ताकि पानी की उपलब्धता के साथ ही उसे नगर में तत्काल उपलब्ध कराया जा सके। इसके अलावा नालों में एसटीपी का निर्माण कराने सहित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा कर कलेक्टर श्री मिश्रा ने नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
पांच वर्ष के रोडमैप पर हुई चर्चा
बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने नगर निगम के पांच वर्ष के रोडमैप को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की। जिसमें जलापूर्ति, सीवरेज, स्वच्छता, निर्माण ध्वंस अपशिष्ट प्रसंस्करण प्लांट लगाने, फूलों से अगरबत्ती का निर्माण, बायोमैथीन प्लांट, प्लास्टिक रिसाइकलिंग, वर्षा जल निकासी, पीएम आवास आदि के कार्य शामिल थे। उन्होंने प्रस्तावित कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश प्रदान किए। साथ ही संपत्तिकर, जलकर वसूली की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को प्रदान किए।
नगर परिषदों के कार्य, योजनाओं की भी हुई समीक्षा
बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने नगर परिषद विजयराघवगढ़, कैमोर व बरही के विकास कार्यों, योजनाओं की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में सभी नगर परिषदों के सीएमओ को प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशानुरूप सड़कों के सुधार को लेकर भ्रमण कर सड़कें चिन्हित करने के निर्देश प्रदान किए।
साथ परिषदों के प्रशासक को भी पीएम आवास व स्वच्छता सर्वेक्षण की गतिविधियों को लेकर भ्रमण कर आवश्यक गतिविधियों को संचालित करने के निर्देश प्रदान किए। पीएम आवास को लेकर कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी सीएमओ को निर्देश दिए कि एक भी पात्र व्यक्ति पक्के मकान से वंचित न हो, इसका सभी ध्यान रखें। साथ ही किश्त जारी करने में लापरवाही न हो, इसका ध्यान रखने के भी निर्देश प्रदान किए।
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर भी नगर परिषदों में सर्वे कराने के निर्देश बैठक में प्रदान किए गए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे, पीओ डूडा अभय मिश्रा, एसडीएम विजयराघवगढ़ महेश मंडलोई, तीनों नगर परिषदों के सीएमओ सहित नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।