*जिला अपर कलेक्टर एवं उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया राष्ट्रीय मतदाता दिवस किया जाएगा आयोजित*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला अपर कलेक्टर एवं उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया राष्ट्रीय मतदाता दिवस किया जाएगा आयोजित*
(पढ़िए रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ पवन गुप्ता की रिपोर्ट)
मध्यप्रदेश के अंतर्गत जिला सतना में 24 जनवरी 2022 को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी 2022 को 11 बजे से जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर मतदाताओं को जागरूक करने एवं प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर एवं मतदान केन्द्र स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस की विविध गतिविधियां होंगी।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित समारोह में मतदाताओं को ‘‘प्राउड टू बी वोटर-राईट टू वोट’’ का बैज लगाकर मतदाता परिचय पत्र प्रदान किया जाएगा तथा शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग की ईव्हीएम, वीवीपैट पर बनी फिल्म का प्रसारण किया जाएगा।