*धौलपुर जिले को भी राज्य मंत्रिमंडल में मिलेगा प्रतिनिधित्व इसके लिये हूँ आशान्वित -मोहनप्रकाश। केंद्र सरकार पर जमकर किये प्रहार*
धौलपुर जिला राजस्थान

धौलपुर जिले को भी राज्य मंत्रिमंडल में मिलेगा प्रतिनिधित्व इसके लिये हूँ आशान्वित -मोहनप्रकाश।
केंद्र सरकार पर जमकर किये प्रहार।
सैंपऊ( धर्मेन्द्र बिधौलिया)27 नवंबर।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहनप्रकाश कांग्रेस की जन जागरण पदयात्रा में पहुंचे। कांग्रेस की जन जागरण पदयात्रा की शुरुआत बॉर्डर पर स्थित हनुमान जी के आश्रम से हुई।
मोहन प्रकाश ने विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखे एवं जमकर प्रहार किए। मीडिया से खास बातचीत में उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार को घेरा।
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद भी आप किसानों के समर्थन में हो संबंधित प्रश्न पूछे जाने पर मोहन प्रकाश ने कहा निर्दोष 700 किसानों की मौत के बाद प्रधानमंत्री ने कृषि कानूनों को वापस ले लिया लेकिन यूपी के उस मंत्री को अभी तक क्यों नहीं बर्खास्त किया गया, जिसके बेटे ने किसानों को कुचला था। सबसे पहले प्रधानमंत्री को किसानों से माफ़ी माँगनी चाहिये।
उन्होंने कहा कि चंद पूंजीपति लोग देश सरकार को चला रहे हैं।
गहलोत मंत्रिमंडल में धौलपुर जिले का प्रतिनिधित्व नहीं होने से संबंधित प्रश्न पूछे जाने पर मोहन प्रकाश ने कहा कि धौलपुर के लोगों ने हमेशा काँग्रेस का साथ दिया है धौलपुर क्षेत्र से कांग्रेस के तीन विधायक हैं।
मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री का अधिकार होता है और उसमें विभिन्न समीकरणों को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाता है। लेकिन मुझे आशा है कि धौलपुर जिले के भी किसी विधायक को कोई न कोई अच्छी जिम्मेदारी मिलेगी।
पदयात्रा में काँग्रेस के पूर्व जिलाअध्यक्ष एवं वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता दुर्गादत्त शास्त्री, बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा,मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राम लखन दंडोतिया,धौलपुर के पूर्व विधायक अब्दुल सगीर खान , काँग्रेसी नेता महेश शर्मा पिपरौआ,सत्यप्रकाश शर्मा, सुभाष शर्मा, बाड़ी प्रधान अजय सिंह परमार, सैंपऊ उपप्रधान दुष्यंत बघेल, युवा कांग्रेसी नेता संजीव गहलोत, अमित मुदगल,बाड़ी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष शकील अहमद खान, बाड़ी नगर पालिका चेयरमैन के प्रतिनिधि होतम सिंह, जगन्नाथ कोली, उमाशंकर यादव,गौरव परमार।
बाड़ी चेयरमैन प्रतिनिधि होतम सिंह,
बसेड़ी प्रधान अमित परमार, सेवा दल के जिलाध्यक्ष समृद्धि दीक्षित,विजय दीक्षित, हरेश भंडारी आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।
7 किलोमीटर लंबी जन जागरण पदयात्रा का रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया।
कैंथरी में सरपंच अजय कांत शर्मा के सानिध्य में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
राजौरा खुर्द में प्रशासन गांव के संग अभियान का भी निरीक्षण किया। वहां पर आयोजित कार्यक्रम में संचालन विनोद शर्मा ने किया।