*संशोधित समाचार समय-सीमा की बैठक से अनुपस्थिति पर शोकाज नोटिस के निर्देश*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

संशोधित समाचार समय-सीमा की बैठक से अनुपस्थिति पर शोकाज नोटिस के निर्देश
अवकाश पर गए अधिकारियों का अवकाश निरस्त
समय-सीमा की बैठक सम्पन्न
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल 22 नवंबर 2021-
कलेक्टर वंदना वैद्य ने समय-सीमा की बैठक में प्रतिनिधि के उपस्थित न होने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को संबंधित व्यक्तियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए
कहा कि समय-सीमा की बैठक में उपरोक्त अधिकारियों की अनुस्थिति के कारण सीएम हेल्पलाइन, शहरी स्ट्रीट वेण्डर योजना आदि की समीक्षा नही हो पाईं। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने के कारण एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान 24 नवबंर 2021 के मद्देनजर जिले के सभी अधिकारियों के अवकाश निरस्त करने के भी निर्देश दिए। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट वंदना वैद्य ने आज आयोजित विराटसभागार में समय-सीमा की बैठक में दिए।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री राशन ग्राम योजना के प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को देते हुए कहा कि बैंको से समन्यव स्थापित कर पात्रतानुसार लोन आदि भी स्वीकृत कराना सुनिश्चित करें। साथ ही धान उपार्जन केन्द्रों की मैपिंग भी कराएं एवं धान उपार्जन मनरेगा चबूतरों के निर्माण की प्रगति से अवगत कराएं। कलेक्टर ने कहा कि ओपन कैप एवं वेयर हाउस के निर्माण कार्य में प्रगति लाएं, इसके लिए जमीन चयन एवं प्रस्ताव तत्काल भिजवाया जाएं। बैठक में कलेक्टर ने धान उर्पाजन, धान रकबा, कार्य सत्यापन, जिले में खाद्य, उर्वरक, बीज उपलब्धता की भी समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिलाधिकारियों के रूचि न लेने के कारण उनके विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों का निराकरण नही हो पा रहा है। अतः सभी विभागीय अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर प्रकरणवार समीक्षा कर उनका निराकरण कराना सुनिश्चित करें, 300 दिवस से अधिक के लंबित प्रकरणों का निराकरण करते हुए
अपनी ग्रेडिंग की स्वयं समीक्षा करें तथा कोई भी प्रकरण अनअटैडेंट न रहे यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने प्रंबधक लोक सेवा अवनीश दुबे को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों में प्रगति लाने के लिए विभागवार संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ई-दक्ष केन्द्र में दिन नियत कर उन्हें प्रशिक्षित करें जिससे अगली समय-सीमा की बैठक में प्रगति परिलक्षित होना चाहिए।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में सबसे कम प्रगति सुनिश्चित करने वाले विभागीय अधिकारियों को समस्त जानकारी एवं संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ हर जन सुनवाई के बैठक के पश्चात सोन सभा कक्ष में बैठक आयोजित की जाएं। बैठक में कलेक्टर ने कोविड़ वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए 24 नवम्बर को होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान में पूर्व की भांति सभी जिला अधिकारी, सेक्टर अधिकारी, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों वैक्सीनेशन में सहयोग एवं सहभागिता निभाने हेतु भी कहा।
साथ ही स्वयं सेवी संस्था, धर्मगुरू, कोरोना वॉलेंटियर व आमजन मानस, जनप्रतिनिधि इसमें अपना सक्रिय सहयोग देकर जिले में 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को कोविड़-19 का दोनों टीका लगवाने में अपनी महती भूमिका निभाए। इसी प्रकार वन विभाग के अधिकारी, मैदानी कर्मचारी, वन समितियां, जिले के वन ग्रामों में अपने सक्रिय सहयोग से घर-घर दस्तक देकर एवं टीकाकरण कराकर इस महाअभियान को सफल बनाएं व सभी सेक्टर अधिकारी महाअभियान के दिन अपने संबंधित सेक्टरों में पहुंचकर टीकाकरण कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस. सागर, जिला आपर्ति नियंत्रक कमलेश टाण्डेकर, जीएम सहकारी बैंक राजेश रैकवार, उपायुक्त सहकारिता शकुलता ठाकुर, उप संचालक कृषि आर.पी. झारिया, जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिहं, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग रणजीत सिंह, डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास शालिनी तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।