*दीपावली को दृष्टिगत रख आपातकालीन व्यवस्था के कलेक्टर ने दिए निर्देश*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

दीपावली को दृष्टिगत रख आपातकालीन व्यवस्था के कलेक्टर ने दिए निर्देश
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/04 नवंबर 2021/
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सोनिया मीना ने दीपावली पर्व को दृष्टिगत रख सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को अपने-अपने नगरी क्षेत्र अंतर्गत त्योहार के अनुरूप साफ-सफाई सहित आवश्यक व्यवस्थाओं तथा आपातकालीन सेवा हेतु फायर ब्रिगेड एवं कर्मचारियों को सजग रखने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर सुश्री मीना ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित सभी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ को सक्रिय रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आपातकालीन दृष्टि से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ ही दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता तथा एंबुलेंस सेवा को सक्रिय रखा जाए।