*सीईओ जिला पंचायत ने बदौडी में बने तालाब का किया निरीक्षण*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश अंऑऑञठ

सीईओ जिला पंचायत ने बदौडी में बने तालाब का किया निरीक्षण
ग्रामीणो से चर्चा कर मछली पालन हेतु किया प्रोत्साहित
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर
शहडोल/22 अक्टूबर 2021/
दिन शुक्रवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह ने जनपद पंचायत बुढार के ग्राम बदौडी में बने तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होंने तालाब की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए संबंधित अधिकारी को दिए।

उन्होंने तालाब के मेढ को चारों ओर से और अधिक मजबूत बनवाने तथा तालाब का गहरीकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तालाब के मेढों पर पौधरोपण कराकर तालाबों को स्वच्छ और सुंदर बनाएं। निरीक्षण के दौरान मेहताब सिंह ने कहा कि ग्रामों के जीर्णाेधार तालाबों को चिन्हाकंन कर उनकी बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें जिससे पानी की समस्या का सामना लोगों को न करना पडें। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत मेहताब सिंह ने वहां पर उपस्थित ग्रामीणों से पानी सहित अन्य समस्यों के बारे में चर्चा की।
चर्चा के दौरान उन्होंने तालाबों में सिघांडा लगाने, मछली पालन हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि मछली पालन, सिंघाडा आदि लगाने के लिए लोगों से सम्पर्क करे तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देना भी सुनिश्चित करें।




