*आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक मध्य प्रदेश जिला अनूपपुर का प्रदर्शन आज 11बजे एसडीएम कार्यालय कोतमा के समक्ष होगा – अंजली श्रीवास्तव*
कोतमा/अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक मध्य प्रदेश जिला अनूपपुर का प्रदर्शन आज 11बजे एसडीएम कार्यालय कोतमा के समक्ष होगा – अंजली श्रीवास्तव
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
जमुना/कोतमा
राष्ट्रव्यापी केंद्र बंद हड़ताल 24 सितंबर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक के द्वारा कोतमा एसडीएम कार्यालय के समक्ष किया जाएगा आंदोलन का नेतृत्व कामरेड भूमिया ऑग्रे कामरेड उर्मिला पाव कामरेड लीला बांधव कामरेड प्रमोद सिंह आदि करेंगे एवं एसडीएम कोतमा को ज्ञापन सौंपेंगे हड़ताल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का नियमितीकरण करो नियमितीकरण के पहले 21 हजार रुपए मानदेय प्रतिमाह के हिसाब से भुगतान करो सेवानिवृत्ति के बाद 10 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन का भुगतान करो मध्यप्रदेश में 15सौ रुपए प्रतिमा की गई
कटौती का तत्काल भुगतान प्रारंभ करो सेवानिवृत्ति के बाद मौजूदा हालत में एक लाख रुपए सेटलिंग अलाउंस कार्यकर्ता को एवं 50 हजार रुपए सहायिका को भुगतान करो कार्यकर्ता एवं सहायिका के ऊपर ईएसआई पीएफ का कटौती ग्रेच्युटी आदि कानून लागू करो सॉरी मांगो के समर्थन में 24 सितंबर को प्रदर्शन किया जा रहा है प्राप्त सूचना के अनुसार 200 से अधिक कार्यकर्ता एवं सहायिका समूचे जिले से कोतमा पहुंचेंगे