Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*आजीविका सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र का विधायक ने किया शुभारंभ*

शहडोल जिला मध्य प्रदेश

आजीविका सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र का विधायक ने किया शुभारंभ

संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ

शहडोल/23 शहडोल 2021/

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बुधवार को आजीविका सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र अमझोर विकासखण्ड जयसिंनगर का शुभारंभ ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरद कोल द्वारा फीता काट कर किया।

इस अवसर पर विधायक शरद कोल ने महिला स्व सहायता समूहों की सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि, यह प्रशिक्षण केन्द्र के खुल जाने से अब स्व सहायता समूहों की महिलाओं को जिला मुख्यालय तक की दूरी तय नहीं करनी पडे़गी, अब उन्हें उनके अमझोर ग्राम में ही आवासीय प्रशिक्षण आयोजित होने लगेंगे। जिससे उनके आने-जाने का समय एवं व्यय करने से बचत होगी।

उन्होंने कहा कि स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों जैसेः-पापड़, अचार, बड़ी इत्यादि को देखकर उपरोक्त के मूल्य संवर्धन हेतु पैकेजिंग व्यवस्था में सहयोग करने एवं समय-समय पर स्वयं निरीक्षण एवं मार्गदर्शन हेतु निरंतर संपर्क में रहने एवं आचार, पापड़ नगद क्रय कर समूह के सदस्यों को प्रोत्साहित भी किया तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत मेहताब सिंह ने सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, शाखा-अमझोर के शाखा प्रबंधक को निर्देशित किया कि मदरटेरेसा सीएलएफ अंतर्गत समस्त समूहों के सीसीएल प्रकरण के त्वरित निराकरण करते हुये उनका स्वीकृति एवं वितरण समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें, जिससे क्षेत्र में आजीविका संवर्धन इकाईयां प्रारंभ हो सके।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, जनपद पंचायत हरीशचन्द्र द्विवेदी, जिला परियोजना प्रबंधक पुष्पेन्द्र कुमार सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button