Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*वैक्सीनेशन से छूटे हुए व्यक्तियों की जानकारी सभी एसडीएम तत्काल उपलब्ध कराएं – अपर कलेक्टर*

शहडोल जिला मध्यप्रदेश

वैक्सीनेशन से छूटे हुए व्यक्तियों की जानकारी सभी एसडीएम तत्काल उपलब्ध कराएं – अपर कलेक्टर

अभ्युदय नवाचार के अंतर्गत जनहितकारी योजनाओं का पात्र हितग्राही को दिलवाए लाभ – सीईओ

समय-सीमा की बैठक संपन्न

संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ

शहडोल/6 सितंबर 2021/

अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान तीव्र गति से किया जा रहा है। जिले में लगभग 87% लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। अपने अधीनस्थ ग्राम पंचायतों के बीएलओ से वैक्सीनेशन से छूटे हुए व्यक्तियों की सूची आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल को मुहैया कराएं, जिससे जिले में उन क्षेत्रों को चिन्हित कर छूटे हुए व्यक्तियों का मोबाइल वैन तथा सत्र आयोजित कर वैक्सीनेशन किया जा सकेगा।

साथ ही वहां वैक्सीनेशन सत्र का आयोजन भी किया जाएगा। उक्त निर्देश अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने दिन सोमवार दिनांक 6 सितम्बर 2021 को कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर ने 8 सितंबर को आयोजित होने वाले कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख एजेंडे में अपने विभाग से संबंधित सभी जानकारियां तैयार कर लें, ताकि कमिश्नर शहडोल संभाग को सही जानकारी प्रदान किया जा सके।

अपर कलेक्टर ने समाधान ऑनलाइन तथा सीएम ऑनलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी प्रकरणों का समयावधि में निराकरण किया जाए और कोई भी प्रकरण अनुत्तरित तथा अनअटेंडेंट ना रहे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में अपर कलेक्टर ने नवीन पात्रता पर्ची व पात्र हितग्राहियों को नए राशन कार्ड बनाए जाने के निर्देश जिला आपूर्ति नियंत्रक शहडोल को दिए।

अपर कलेक्टर ने बैठक में निर्देशित किया कि जनहितकारी योजनाओं जैसे- प्रसूति सहायता योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, संबल योजना, आयुष्मान योजना जनहितकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जाए। साथ ही समय-समय पर इन सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु मॉनिटरिंग की किया जाए। अपर कलेक्टर ने खराब हैंडपंप को दुरुस्त रखने तथा नल जल योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए।

बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर ने अभ्युदय नवाचार योजना की जानकारी उपस्थित अधिकारियों को देते हुए कहा कि इस योजना का उद्देश्य ऐसी ग्राम पंचायत जहां 100 से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना बने हुए हैं या कार्य प्रगति पर है, उनका चिह्नांकन कर उन बसाहटों में अधोसंरचना विकास हुआ हितग्राही मूलक योजनाओं की क्रियान्वयन एवं आवश्यकता का आंकलन कर आवश्यक सामग्री विकास करते हुए परिपूर्ण आदर्श बसाहट के रूप में विकसित करना है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि जिले में 46 ऐसी वसाहट चिन्हांकित की गई है, जिन की मैपिंग कराकर एक सशक्त कार्य योजना बनाकर परिणाम मूलक प्रगति के लिए जिले एवं ब्लाक स्तर पर समितियां बनाई गई है।

सभी कार्यालय प्रमुख इसकी सफल क्रियान्वयन हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा अपने विभाग से संबंधित सभी जनहितकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को पहुंचा कर सभी वसाहटों को मॉडल वसाहट के रूप में बनाने में सहयोग प्रदान करें। इसके लिए चिन्हित बसाहटो का भ्रमण कर योजना क्रियान्वयन संबंधित सभी संभावनाओं का पता लगा ले और शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। हर छह माह में इसकी मॉनिटरिंग एवं ग्रेडिंग की जाएगी।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने अंकुर अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख अपने विभाग के अधीनस्थों को निर्देशित करें कि वायुदूत ऐप डाउनलोड करें और एक व्यक्ति एक पेड़ की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए एक पेड़ अवश्य लगाए व पेड़ का फोटो अपलोड भी करें।

इनकी रही उपस्थिति

बैठक में संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर नरेंद्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर, उप संचालक कृषि आर.पी. झारिया, उपायुक्त सहकारिता शकुंतला सिंह ठाकुर, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर, डीपीसी डॉ० मदन त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री एमपीईबी आर.सी. पटेल, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button