*संस्था लुथरन मिशन ऑफ साल्वेशन एवं लिटरेसी ट्रस्ट ऑफ इंडिया चेन्नई के सहयोग से 100 गरीब परिवार को कोरोना महामारी के इस दौर में 1 माह का सूखा राशन वितरण*
छत्तीसगढ़ कोरिया जिला

कोरिया खोंगापानी
*संस्था लुथरन मिशन ऑफ साल्वेशन एवं लिटरेसी ट्रस्ट ऑफ इंडिया चेन्नई के सहयोग से 100 गरीब* परिवार को कोरोना महामारी के इस दौर में 1 माह का सूखा राशन वितरण*
स्वर्गीय चित्रसेन तांडी जी की स्मृति में उनके द्वारा स्थापित संस्था लुथरन मिशन ऑफ साल्वेशन एवं लिटरेसी ट्रस्ट ऑफ इंडिया चेन्नई के सहयोग से 100 गरीब परिवार को कोरोना महामारी के इस दौर में 1 माह का सूखा राशन वितरण एवं शोक सभा का आयोजन किया गया ।
इस कार्य क्रम में विशेष रूप से नगर पंचायत के अध्यक्छ धीरेंद्र विश्वकर्मा जी,उपाध्यक्ष नप राजा राम कोल जी,पार्षद/नेता प्रतिपक्ष जगदीश मधुकर जी,पी मनी जी,एल्डरमेन पिंटू भास्कर जी,गोपाल रावत जी,संस्था प्रमुख सदस्य विनोद रावत जी,सेक्रेट्री खोगेंद्र यादव नाग्रेद्र दुबे जी,साथ मे नगर से गणमान्य नागरिक एवं माता एवं बहनो का विशेष उपस्थिति रही।
*छत्तीसगढ़ कोरिया जिला से ब्यूरो चीफ नगेन्द्र दुवे की रिपोर्ट*