*भाजपा के कार्यकर्ताओं ने फिर उड़ाई कोविड – 19 के नियमों कि धज्जियाँ*
फुनगा अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने फिर उड़ाई कोविड – 19 के नियमों कि धज्जियाँ
न सोशल डिस्टेंसिंग न मास्क हम हैं सबके बाप
भाजपा मंडल फुनगा आयोजित हुआ राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक प्रशिक्षण वर्ग
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/फुनगा
भारतीय जनता पार्टी मंडल फुनगा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक मंडल प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य स्वयंसेवक हर ग्राम पंचायत के बूथ स्तर पर दो पुरुष और दो महिला स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार करना था जिसमें कोरोनावायरस महामारी की तीसरी लहर से बचाव में लोगों की मदद के लिए स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित कर उन्हें बताया गया कि यह अभियान पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाया जा रहा है जिसमें सेवा भाव रखते हुए लोगों की मदद करना है कार्यक्रम में मौजूद पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलाल रौतेल द्वारा कहा गया कि हमारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए नहीं है
लोगों की शिवा मदद के लिए भी है उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान हमारे कार्यकर्ता सेवा भाव से बहुत ही अच्छा कार्य किए लोगों को निशुल्क भोजन या सामग्री पहुंचाना हर प्रकार का सहयोग किया गया इसी तारतम्य में भारतीय जनता पार्टी स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित कर लोगों की के लिए तैयार कर रही है वही कार्यक्रम में मौजूद जिला संयोजक और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मुनेश्वर पांडे द्वारा कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी तीसरी लहर से संघर्ष करने के लिए बूथ, मंडल ,जिला स्तर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक का कार्यक्रम किया जा रहा है
जिसके माध्यम से सभी स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित कर उन्हें लोगों की मदद के लिए प्रेरित करना है और स्वयंसेवक कोरोनावायरस प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों की सेवा करें और चिकित्सीय सेवा के समस्त हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी स्वयंसेवकों को होनी चाहिए ताकि वह लोगों की हर आपात समय पर मदद कर सकें कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलाल रौतेल, जिला संयोजक मुनेश्वर पांडे, कार्यक्रम प्रभारी सुनील पटेल, मंडल अध्यक्ष मुकेश पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष गणेश केवट, मंडल उपाध्यक्ष उदयभान पटेल, मंडल मंत्री भारत पुरी, नत्थू लाल पटेल, पुरुषोत्तम सिंह, मीडिया प्रभारी दिगंबर शर्मा सहित समस्त मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आखिर क्यों हो रही इतनी बड़ी लापरवाही
आम नागरिकों का कथन है कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही भाजपाइयों द्वारा क्यों की जा रही है वह अपने आप को भारतीय नामांकन भाजपाई क्यों मानते हैं आखिर क्यों इतनी बड़ी लापरवाही करने में सक्षम बन जाते हैं भाजपाई इतनी ही बड़ी ताकत और जिम्मेवारी अच्छे कार्यों में लगाएं तो जिला अलग स्तर पर दिखाई देगा जहां एक और भ्रष्टाचार और अवैध कार्य अपने चरम पर है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपाइयों का हाथ इसमें मूलभूत तरह से दिखाई दे रहा है। सरकार के अच्छे नीतियों और कार्यों को करने के साथ ही उस पर पानी भरने का कार्य बराबर नीचे के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है और इसमें बहती गंगा में हाथ धोने का कार्य वरिष्ठ नेता अगर करें तो फिर आम नागरिकों का क्या होगा।
कैसी होगी सीख
भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा यदि ऐसे ही नियमों को ना मानते हुए नियमों की अवहेलना करते हुए स्वास्थ्य के हित में कार्य किया जाए तो फिर आम नागरिकों को भारतीय संविधान और शासन के नियमों को मानने वाली बात कहां से सीधा और साबित होगी क्योंकि उनके द्वारा ही परस्पर नागरिकों को गलत रास्ते में जाने का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।
हो सकती है बड़ी लापरवाही
यदि ऐसे ही चलता रहा तो बहुत बड़ी लापरवाही हो सकती है जिस को संभालने के लिए किसी भी तरह से कोई भी सहारा या रास्ता नहीं पहुंच पाएगा बाद में सरकार और कार्यकर्ताओं के पास हाथ मारने के अलावा कोई और मार्ग नहीं दिखेगा।
अगर यूं ही चलता रहा तो भुगतना पड़ेगा बहुत बड़ा खामियाजा
यदि ऐसे ही लापरवाही चलती रही तो इन लापरवाही यों के कारण बहुत बड़े खामियाजा को सरकार को नागरिकों को भुगतना पड़ सकता है आखिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा और शासन की योजनाओं पर पूर्णता है पानी पड़ने वाले ऐसे सदस्यों को खुली छूट कौन दे रहा है
यह भी एक प्रश्न उठ रहा है और नागरिकों की मानें तो उनका स्पष्ट कथन है कि भारत के संविधान में सभी नागरिक एक समान है और भारतीय हैं क्या इनको ऐसी कोई दिव्य शक्ति ईश्वर ने दी है या सरकार ने दी है कि इनको सुरक्षा कवच मिल रहा है और इनके द्वारा दूसरों को किसी तरह से परेशानी नहीं होगी। जिला प्रशासन को और भाजपा के कार्यकर्ताओं को दोनों को ही इन बातों पर ध्यान देना चाहिए।