*संपूर्ण संभाग में हुवा आवास योजना का सीधा प्रसारण, नगर पालिका परिषद बिजुरी ने कराया ऑनलाइन प्रसारण*
शहडोल संभाग मध्य प्रदेश

संपूर्ण संभाग में हुवा आवास योजना का सीधा प्रसारण, नगर पालिका परिषद बिजुरी ने कराया ऑनलाइन प्रसारण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधान मंत्री आवास योजना के 627 करोड़ का किया वितरण
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
बिजुरी/मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद बिजुरी में गत दिवस सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर के जनप्रतिनिधियों व हितग्राहियों के मध्य किया गया। वहीं कल भी 29 अगस्त को शहरी पथ विक्रेताओं को ब्याज मुक्त ऋण वितरण कार्यक्रम का नगर परिषद कार्यालय मे नगर के जनप्रतिनिधियों एवंच हितग्राहियों के मध्य सीधा प्रसारण कराया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिला खंडवा से सम्मिलित होकर हितग्राहियों को एक क्लिक से 627 करोड़ का वितरण किया गया। जिससे पूरे प्रदेश के एक लाख उन्तीस हजार दो सौ बानवे हितग्राहियों को लाभ मिला। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 50,000 नए आवासों का भूमि पूजन भी किया गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिन शनिवार दिनांक 28 अगस्त 2021 को एक क्लिक के माध्यम से आवंटित राशी में नगर पालिका परिषद बिजुरी के भी कयी हितग्राही लाभान्वित हुऐ हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी मीना कोरी ने बताया कि नगर पालिका परिषद बिजुरी के 310 हितग्राहियों के खाते में प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की राशी सीधे खाते में भेजी गयी है।