*धौलपुर – सेल्फी लेने के चक्कर में कट्टे का ट्रिगर दबने से एक युवक की हुई दर्दनाक मौत लोगों में मचा हड़कंप*
धौलपुर जिला राजस्थान

*धौलपुर – सेल्फी लेने के चक्कर में कट्टे का ट्रिगर दबने से एक युवक की हुई दर्दनाक मौत लोगों में मचा हड़कंप*
राजस्थान स्टेट हेड धर्मेन्द्र बिधौलिया की रिपोर्ट
Mo-8560857285
एंकर -धौलपुर जिले के बाड़ी उपखण्ड के सदर थाना क्षेत्र के उमरेह गांव में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गयी जब लोडेड हथियार के साथ मोबाइल से सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई।
घटना के बाद युवक के शव को बाड़ी के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया गया।
जहां पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई।
मृतक युवक 19 वर्षीय है जिसका नाम सचिन पुत्र रामविलास मीणा है जो अपने खेत पर सरसों की फसल कटाई के दौरान दोस्तों के साथ खड़ा हुआ था। इस दौरान अचानक उसके मन में जाने क्या सूझी। हथियार निकाल कर सेल्फी लेने लगा और हादसे का शिकार हो गया।
सदर थाने के एस एच ओ योगेंद्र सिँह ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली जिसके बाद परिजनों के साथ धौलपुर से लौट रहे मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया और सामान्य अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। जहां पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है । मृतक युवक 19 वर्षीय सचिन पुत्र रामविलास मीणा है।
घटना को लेकर मृतक के पिता रामविलास मीणा पुत्र चिरौंजी मीणा ने तहरीर दी है। जिसमें अपने पुत्र के खेत पर सरसों की फसल- कटाई के दौरान लोडेड हथियार का ट्रिगर दबने से सेल्फी लेने के दौरान हादसा बताया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद युवक के घर एवं गाँव में शोक व्याप्त है।
बाइट -योगेंद्र सिँह ( एस. एच. ओ., थाना सदर बाड़ी )