दमोह में युवक ने अपने ही ससुराल वालों को चाकू से किया जानलेवा हमला कई लोग गंभीर रूप से घायल
दमोह जिला मध्य प्रदेश

दमोह में युवक ने अपने ही ससुराल वालों को चाकू से किया जानलेवा हमला कई लोग गंभीर रूप से घायल
(पढ़िए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेंद्र साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह देहात थाना के अंतर्गत एक बड़ा चाकू वाले दंबगाई बाजी का मामला सामने आया जहां बताया जाता है दमोह देहात थाना अंतर्गत चाकू बाजी की बड़ी घटना हुई घटना में चार लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं बताया जाता है युवक धर्मेंद्र रैकवार निवासी सागर से चाकू लेकर अपनी ससुराल दमोह आया था काफी देर तक घर के बाहर बैठा रहा
जब पत्नी घर के बाहर आई तो उसके ऊपर चाकू से जानलेवा हमला किया फिर सास द्रोपती रैकवार बचाने के लिए आई तो उसके ऊपर भी चाकू से हमला किया साला हल्ले रैकवार बचाने आया तो उसके ऊपर भी चाकू से हमला किया इतना ही नहीं अपने बच्चों के ऊपर भी चाकू से हमला किया ऐसे अपने ससुराल वालों पर ऐसे कई लोगों को बार बार चाकू से हमला किया अब घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है
जहां उनका उपचार जारी है बताया जाता है कि घायल युवक की स्थिति काफी गंभीर है उसके पेट में चाकू लगा है आरोपी ने एक ही परिवार के चार लोगों के ऊपर चाकू से हमला किया गया है।
*पत्नि द्वारा बताया गया है कि* मेरे पति ने मेरे एवं मेरे भाई और मेरी माँ पर चाकू से हमला किया है 20 तारीख को ससुराल सागर में मेरे साथ मारपीट की थी में 21 तारीख को अपने मायके आ गई थी जिसके बाद ये पूरा घटनाक्रम हुआ है।