*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीक बिजुरी का वैक्सीनेशन के मद्देनजर कलेक्टर ने किया निरीक्षण*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीक बिजुरी का वैक्सीनेशन के मद्देनजर कलेक्टर ने किया निरीक्षण
झीक बिजुरी को जननी वाहन सहित जनरेटर की तत्काल मिलेगी सुविधा
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/24 अगस्त 2021/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ.सत्येंद्र सिंह ने दिन मंगलवार दिनांक 24 अगस्त 2021 को जनपद पंचायद बुढार के सुदूर वनांचल क्षेत्र झीक बिजुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत निरीक्षण किया तथा झीक बिजुरी के अंतर्गत आने वाले सभी वैक्सीनेशन सेंटरों में वैक्सीनेशन हेतु शेष रह गए लोगों की सूची का प्रिंट आउट उपलब्ध करवाने सहित वैक्सीनेशन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं चाक-चौबंद बनाने के निर्देश स्वास्थ्य अमले को दिए। उन्होंने वैक्सीन की कमी की जानकारी पर जिला टीकाकरण अधिकारी को मौके से दूरभाष पर निर्देशित किया कि सुदूर क्षेत्रों में पर्याप्त वैक्सीन की उपलब्धता हर हालत में सुनिश्चित कराएं।
चिकित्सकों द्वारा यह बताया गया कि यहां एक ही एंबुलेंस है तथा इस चिकित्सालय का क्षेत्र बहुत बड़ा है इसके लिए एक जननी वाहन तथा विद्युत की कटौती होने पर एक जनरेटर की भी नितांत आवश्यकता है। कलेक्टर ने चिकित्सालय के चिकित्सक को निर्देशित किया कि रोगी कल्याण समिति को सक्रिय कर सामाजिक दानदाताओं का सहयोग लेकर कुछ राशि एकत्रित करें शेष राशि रेड क्रॉस सोसायटी से उपलब्ध करा कर जननी वाहन एवं जनरेटर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीक बिजुरी व्यवस्थाओं की की भी जानकारी ली। बताया गया कि 30 बिस्तरी अस्पताल है, जिसमें अन्य प्राथमिक सभी सुविधाएं उपलब्ध है।
इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर वैक्सीन महा अभियान के जोनल ऑफिसर एवं उप संचालक कृषि आरपी झारिया, चिकित्सक डॉ. भूपेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार सी के भट्टे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।