*जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव कार्यक्रम घोषित 11 और 12 अगस्त को भरे जाएंगे आवेदन फॉर्म*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव कार्यक्रम घोषित
11 और 12 अगस्त को भरे जाएंगे आवेदन फॉर्म
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
अनुपपूर / जिला अधिवक्ता संघ अनूपपुर के आम चुनाव की घोषणा आज कर दी गई। यह घोषणा निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता संजय शुक्ला ने की ।निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार 11 अगस्त और 12 अगस्त को अभ्यार्थी अपना अभ्यावेदन सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकेगें। वहीं 12 अगस्त को दोपहर 3:00 बजे के बाद अभ्यावेदन पत्र की जांच होगी ,13 अगस्त को 11:00 से 3:00 तक अभ्यावेदन वापसी की तारीख होगी। 13 अगस्त को ही शाम 4:00 बजे मत अभ्यार्थियों की अनंतिम सूची प्रकाशन कर दी जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर मतदान 24 अगस्त को सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक होगा। 24 अगस्त को ही शाम 4:00 बजे के बाद मतगणना की जाएगी, मतगणना उपरांत निर्वाचन अधिकारी के द्वारा चुनाव के परिणामों की घोषणा की जाएगी।
उपचुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सचिव, सह सचिव और कोषाध्यक्ष के साथ-साथ पुस्तकालय अध्यक्ष का भी चुनाव होगा । उपचुनाव में अध्यक्ष के लिए ₹5000 अमानत राशि सचिव के लिए ₹4000 उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष और पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए ₹3000 तथा सह सचिव के लिए ₹2000 की अमानत राशि जमा करनी होगी ।निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता संजय शुक्ला ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी से लेना होगा। दिनांक दिनांक 7 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन करने के बाद से जिला अधिवक्ता संघ परिसर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मतदाता सूची जिला निर्वाचन अधिकारी के पास अवलोकनार्थ रखी हुई है ।जिन अधिवक्ताओं को मतदाता सूची का अवलोकन करना हो वह जिला अधिवक्ता कार्यालय में में जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं।
उक्त निर्वाचन में अध्यक्ष पद हेतु 15 वर्षों का, सचिव के लिए 10 वर्ष तथा कोषाध्यक्ष उपाध्यक्ष और पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए 5 वर्ष के अधिवक्ता कार्य के अनुभव होना आवश्यक है। तभी सम्मानीय अधिवक्ता उक्त पदों के लिए चुनाव लड़ सकते हैं। परंतु सह सचिव पद के लिए मतदाता सूची में दर्ज सभी अधिवक्ता पात्रता रखते हैं, जो उपचुनाव में मतदान करने की पात्रता रखते हैं।