*राजस्व न्यायालय की मर्यादा को कायम रखें राजस्व अधिकारी एवं सभी राजस्व न्यायालयों को स्वच्छ और सुंदर बनाएं – कमिश्नर*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

राजस्व न्यायालय की मर्यादा को कायम रखें राजस्व अधिकारी – कमिश्नर
सभी राजस्व न्यायालयों को स्वच्छ और सुंदर बनाएं – कमिश्नर
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
शहडोल / कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने शहडोल जिले के सभी राजस्व अधिकारियो को निर्देा दिए है कि वे राजस्व न्यायालय की मर्यादा को कायम रखें, निर्धारित दिवसों में राजस्व न्यायालयों में उपस्थित होकर राजस्व न्यायालयों के माध्यम से किसानों के राजस्व प्रकरणों की सुनवाई कर राजस्व न्यायालयों के माध्यम से किसानों तक न्याय पहुंचाए। कमिश्नर ने कहा कि, राजस्व न्यायालयों की मर्यादा कायम रखना चाहिए तथा राजस्व न्यायालयों की माध्यम से किसानों को त्वरित न्याय मिलना चाहिए। कमिश्नर ने कहा है कि सभी राजस्व न्यायालय राजस्व अधिकारी निर्धारित दिवसों में राजस्व न्यायालयों में बैठकर किसानों के राजस्व प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित कराएं।
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने उक्त निर्देश दिन मंगलवार दिनांक 3 अगस्त 2021 को शहडोल जिले में आयोजित राजस्व सेवा अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में राजस्व अधिकारियों को दिए। कमिश्नर ने कहा कि, सभी राजस्व न्यायालय स्वच्छ और सुंदर होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि, राजस्व न्यायालयों के कर्मचारियों के कक्ष एवं टेबल कुर्सियां भी व्यवस्थितऔर साफ – सुथरी होनी चाहिए। कमिश्नर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि, वे राजस्व सेवा अभियान की बैठक से वापस जाकर अपने राजस्व न्यायालयों की साफ – सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगें। बैठक में कमिश्नर ने निर्देश दिए कि, शहडोल जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को न्यायालयीन प्रक्रिया के संबंध में समुचित प्रशिक्षण दें। बैठक में कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, उपायुक्त राजस्व बी.के.पाण्डेय, एसडीएम जयसिंहनगर दिलीप पाण्डेय, एसडीएम ब्यौहारी प्रियांशी भंवर, तहसीलदार बुढ़ार मीनाक्षी बंजारे एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।