Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*बाल कल्याण समितियों की दूरदराज क्षेत्रों की बस्तियों तक हो पहुंच -जिला पंचायत अध्यक्ष*

जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

बाल कल्याण समितियों की दूरदराज क्षेत्रों की बस्तियों तक हो पहुंच -जिला पंचायत अध्यक्ष

अनूपपुर / जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह ने कहा कि बालक-बालिकाओं के संरक्षण के लिए बाल कल्याण समितियों के द्वारा जन जागरूकता अभियान गांव-देहात के कोने-कोने तक चलाया जाना चाहिए, जिससे अधिकांश लोग बालक-बालिका संरक्षण के प्रति जागरूक हो सके। जिला पंचायत अध्यक्ष ने यह बात यहां महिला एवं बालक, बालिका अपराधों की रोकथाम के विचार-विमर्ष के लिए आयोजित हुई बैठक में कही। बैठक में महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा एवं जिले के पुलिस अधिकारी तथा बाल कल्याण समितियों के प्रतिनिधि एवं चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

सुदूर अंचल में जागरूकता से कम होंगी घटनाएं….. जिला पंचायत अध्यक्ष

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि बाल अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए यह आवश्यक है कि सुदूर अंचल में जनजागरूकता अभियान चलाया जाए और बच्चों एवं उनके अभिभावकों का उन अप्रिय घटनाओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया जाए, जो उनकी असावधानी, चूक अथवा नासमझी के कारण कभी भी घट सकती हो। आपने जनजागरूकता लाने के लिए बाल कल्याण समितियों की ग्रामीण अंचल के दूरदराज हिस्सों में बसी बस्तियों तक पहुंच बढ़ाने की आवश्यकता जताई। इससे दूरदराज क्षेत्रों के बाशिंदों को भी जागरूकता का लाभ मिल सकेगा।

अपनों से होता है खतरा, सावधानी और जागरूकता कि जरूरत….. सोनी

अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के.के. सोनी ने कहा कि जहां बाल अपराध होते हैं, वहां घटना में पीड़ित का नजदीकी व्यक्ति ही शामिल होता है। ऐसे नजदीकी व्यक्तियों से ही बालक-बालिकाओं को ज्यादा खतरा रहता है। इसलिए जो बच्चे किसी प्रयोजन से अपने गृह नगर से बाहर कहीं जा रहे हों, तो उनकी पूरी जानकारी मौजूद रहनी चाहिए।

गांव गांव से एकत्रित किए जाए जानकारी…. सोनी

सोनी ने कहा कि बाल कल्याण समितियों के माध्यम से गांव-गांव में सर्वे कराकर यह जानकारी एकत्रित की जाए कि गांव की कौन सी महिलाएं एवं बालिकाएं गृह नगर के बाहर जाकर कहां रह रही हैं, ताकि जरूरत के वक्त उनसे संपर्क किया जा सके। आपने कहा कि यह परिवारों में जागरूकता अभियान चलाने का ही परिणाम है कि बाल विवाहों में कमी आई है। बैठक में समिति के प्रतिनिधियों एवं महिला पुलिस अधिकारियों ने भी विभिन्न मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित कराया।

Related Articles

Back to top button