*भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के शाखा कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक प्रथम जिला सम्मेलन हुआ संपन्न*
सिंगरौली जिला मध्यप्रदेश

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के शाखा कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक प्रथम जिला सम्मेलन हुआ संपन्न
(दिनांक 25/7/2021 को)
जिला सम्मेलन मेंऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस एटक प्रदेश अध्यक्ष कां हरिद्वार सिंह उपाध्यक्ष कॉ अरविंद श्रीवास्तव सचिव कॉ संजय नामदेव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता यूनियन एटक की महासचिव कामरेड विभा पांडे यूनियन की सीधी जिला अध्यक्ष कामरेड रानी द्विवेदी उपस्थित रहे सम्मेलन में सिंगरौली जिले के देवसर चितरंगी व बैढ़न की

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका शामिल हुई बड़ी गर्मजोशी के साथआए हुए अतिथियों स्वागत किया गया वर्तमान समय में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के विभिन्न
समस्याओं वेतन विसंगति व कटौती पोषणट्रैक ऐप तथा कार्य के दौरान होने वाली परेशानियों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा किया गया इन तमाम समस्याओं के निदान के लिए एटक यूनियन कटिबद्ध है इस बात की सहमति और चर्चा के उपरांत जिले की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष शीला मिश्रा सचिव रेखा तिवारी कोषाध्यक्ष सीमा तिवारी कार्यवाहक अध्यक्ष पार्वती उपाध्यक्ष ज्ञानवती शांति सोनी श्रीवती चंद्र वती संयुक्त सचिव जीरमति विश्वकर्मा गीता केवट राजकुमारीपटेल श्यामा तिवारी को चुना गया कार्यक्रम का संचालन भावना सोंधिया ने

कियाउक्त सम्मेलनकोसंबोधित करते हुए एआईटीयूसीके प्रदेश सचिव कामरेड संजय नामदेव ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि जिले में किसी भी कार्यकर्ता को प्रशासन वह उनके अधिकारियों के द्वारा प्रताड़ित किया जाएगा तो एटक उसके खिलाफ सीधी कार्रवाई करेगा सम्मेलन को बधाई संदेश देने अखिल
*भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष कामरेड भगवान आश्रय नामदेव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सहायक जिला सचिव राज कुमार शर्मा अखिल भारतीय नौजवान सभा से अरविंद पुष्पेंद्र गुप्ता अरुण सिंह प्रमोद नामदेव जयंतीलाल वर्मा भारतीय महिला फेडरेशन से शिवकली साकेत ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामना व बधाई दी*




