Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जयंत चौकी पुलिस की बड़ी कामयाबी चोरी के बढ़ते अपराधों को गंभीरता से लेते हुए 3लाख 20 का माल बरामद और (6) मोटरसाइकिल के साथ पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार*

सिंगरौली जिला मध्य प्रदेश

*जयंत चौकी पुलिस की बड़ी कामयाबी चोरी के बढ़ते अपराधों को गंभीरता से लेते हुए 3लाख 20 का माल बरामद और (6) मोटरसाइकिल के साथ पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार*

खबर मध्यप्रदेश/सिंगरौली थाना विन्ध्यनगर अंतर्गत जयंत चौकी की बड़ी कार्यवाही

 

बीते कुछ दिनों से जयंत क्षेत्र में चोरी की घटनाये लगातार घटित हो रही थी और वही फरियादियों की रिपोर्ट पर विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के जयंत चौकी पुलिस द्वारा चोरों की लगातार तलाश की जा रही थी जिस पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।

वही जयंत पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है और वही आरोपियों के कब्जे से चोरी की गयी कुल 6 मोटर साइकिल और घरों से चोरी किया गया लगभग 3 लाख 20 हजार रूपये का माल बरामद किया गया है ।

मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस दिनांक 28/06/2021को फरियादी भुपेन्द्रर कुमार निवासी सी.डब्लू. एस. के सामने जयंत ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 25/26 जून की दरम्यानी रात में कुछ अज्ञात चोरो के द्वारा मेरी दुकान और उसके आस पास के 4 -5 घरो में ताला एवं छत की सीट तोडकर चोरी किये जिस पर अपराध क्र. 242/21 धारा 457, 380 ता.हि. कायम किया जाकर चोरी की पतासाजी शुरू की गयी और इसी क्रम में दिनांक 01/07/2021 को फरियादी अजय कुमार प्रजापति रिपोर्ट किया कि उसकी मोटर सायकल क्र. यू.पी. 64 जेड 8796 रात मे दुद्धीचुआ से उसके घर के सामने से कोई अज्ञात चोर द्वारा चूरा ले गये जिस पर अप. क्र. 248/21 धारा 379 ता.हि. कायम किया गया और वही दिनांक 04/07/2021 को फरियादी इरशाद अंसारी निवासी चर्च बस्ती जैतपुर रिपोर्ट किया कि मुडवानी डैम में दोपहर को जब दोस्तो के साथ नहाने गया था तो कोई अज्ञात चोर द्वारा मोटर सायकल क्र. यू.पी. 64 ए.डी. 6124 हीरो होण्डा फैशन प्रो को चोरी कर लिया है ।

चौकी जयंत क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदतो पर अंकुश लगाने हेतु अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राघवेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह भदौरिया को बड़ी सफलता हाथ लगी और उनके द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु टीम बनायी गयी जो कि दिनांक 05/07/2021 को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध अपराधी नेहरू अस्पताल के सामने वाले जंगल में बैठकर किसी प्रतिष्ठित जगह और ए.टी.एम. पर डकैती डालने की योजना बना रहे है जिस पर अलग – अलग पार्टी बनाकर घेराबन्दी कर रेड किया गया जिसमें आरोपी बबलू बंसल पिता मोतीलाल बंसल उम्र 22 वर्ष सा. बघऊ थाना कमर्जी जिला सीधी हाल गोलाई बस्ती जयंत, बादल बंसल पिता रामकुमार बंसल निवासी गोलाई बस्ती जयंत, राजकरण बंसल पिता रामफल बसंल निवासी गोलाई बस्ती जयंत थाना विंध्यनगर, जितेंद्र दास पिता स्व. प्यारेलाल दास निवासी पंजरेह थाना मोरवा जिला सिंगरौली, करन साकेत पिता बसंतराम साकेत निवासी हाल एमक्यू 608 सेक्टर 08 एनसीएल कालोनी निगाही थाना नवानगर जिला सिंगरौली दस्तयाब हुये जिनके कब्जे से धारदार हथियार, लोहे की राड, लाठी एवं टार्च, रस्सा आदि सामान बरामद हुआ जो आरोपियो को गिरफ्तार कर चौकी लाकर पुन: सघन पूछतांछ की गयी जिसमें आरोपी करन उर्फ पवन उर्फ चीका साकेत द्वारा अप. क्र. 248/21 में चुरायी गयी मोटर सायकल चोरी करना कबूल किया इसके अलावा अपने घर पर चोरी की गयी अन्य मोटर सायकले भी रखी होना बताया और जिसके कब्जे से प्रकरण में चोरी गयी मोटर सायकल क्र. यूपी 64 जेड 8796 बरामद की गयी आरोपी जितेन्द्रर दास द्वारा अपराध क्र. 252/21 में चुरायी हुयी मोटर सायकल क्र. यूपी 64 एडी 6124 चोरी करना कबूल किया जिससे बरामद कर पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया आरोपी करन साकेत पिता बसंतराम साकेत निवासी एमक्यू 608 सेक्टर 08 एनसीएल कालोनी निगाही थाना नवानगर जिला सिंगरौली के कब्जे से अन्य स्थानो शक्तिनगर, नवानगर, बैढन से चोरी करना बताने पर चोरी के सन्देह के आधार पर मोटर सायकल क्र. यूपी 64 एडी 6109 होण्डा साईन कत्थे रंग की, मोटर सायकल यूपी 64 जेड 5133 हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस, मोटर सायकल बिना नम्बर की पैशन प्रो लाल रंग की जिसका इंजन नम्बर एचए 10 ईबी ८जी के 24737 ए, मोटर सायकल एमपी 66 एम 0537 हीरो होण्डा सी.डी. डीलक्स लाल रंग की पेश करने पर जप्त कर कब्जे पुलिस लिया जाकर इस्ता.क्र. 01/21 धारा 41(1-4) जा.फौ., 379 ता.हि. कायम कर जिले एवं सीमावर्ती थानो के जरिये वितन्तु संदेश सूचित किया गया और अप. क्र. 242/21 धारा 457, 380 ता.हि. में चोरी किया गया मसरूका आरोपी बादल बंसल, राजकरण बंसल, बबलू बंसल द्वारा सी.डब्लू.एस. के सामने हुयी चोरी करना कबूल किया जो कि अलग -अलग आरोपीगणो के कब्जे से चोरी गया मसरूका टी.वी. 02 नग, एक नग टिल्लू पम्प, 02 नग स्टील टंकी, 05 नग स्टील थाली, 02 नग कुर्सी, 02 नग साड़ी एवं नगदी 1500/रु. बरामद किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर राघवेेन्द्र द्विवेदी, चौकी प्रभारी जयंत उनि. जितेन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि. के.पी. सिंह, सउनि. आर.पी. सिंह, सउनि जीवेन्द्र मिश्रा, सउनि सुरेष शुक्ला, सउनि भोला प्रसाद पटेल, प्रआर. लक्ष्मीकान्त साहू, प्रआर. नूर आलम खांन, प्रआर. अरविन्द सिंह, प्रआर. संतोष केवट, आर. दीपक यादव, आर. शिवम सिंह, म.आर. अल्पना सिंह, सैनिक कुन्जबिहारी सिंह की अहम भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button