*नगर परिषद मामले मे शिवसेना जिला संगठन प्रमुख ने विधायक को सौंपा ज्ञापन*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

नगर परिषद मामले मे शिवसेना जिला संगठन प्रमुख ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के नवगठित नगर परिषद डोला/बनगवाँ/डूमरकछार मे नियम विरुद्ध किये गये संविलियन मामले में शिवसेना अनूपपुर जिला संगठन प्रमुख प्रकाश सोनी ने आज दिनांक 05 जुलाई 2021 को कोतमा विधायक सुनील सराफ जी को (उनके अनुपस्थिति मे उनके निज सचिव) को ज्ञापन सौंपकर यह मांग किया है कि उक्त मामले मे तहसीलदार-कोतमा, एसडीएम-कोतमा व कलेक्टर अनूपपुर को लगातार शिवसेना द्वारा ज्ञापन दिया जा रहा है, मगर अधिकारी उक्त मामले पर संज्ञान लेने को तैयार नही इस लिये कोतमा विधानसभा क्षेत्र की जनता द्वारा चुने गये माननीय विधायक जी से आग्रह किया गया है कि उक्त मामले मे जल्द से जल्द कार्यवाही करवाने हेतु ठोस कदम उठावें जिससे स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। ज्ञापन सौंपने मे राजनगर नगर अध्यक्ष कमलेश सिंह, नगर उपाध्यक्ष अनिल चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।




