*हर गांव में होगा बी – 1 का वाचन टीकाकरण, पौधरोपण, खाद्यान्न पर्ची एवं आयुष्मान कार्ड बनाने की, की जाएगी कार्यवाही*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

शहडोल संभाग में राजस्व सेवा अभियान एवं ग्राम सेवा अभियान का शुभारंभ 1 जुलाई से
हर गांव में होगा बी – 1 का वाचन
टीकाकरण, पौधरोपण, खाद्यान्न पर्ची एवं आयुष्मान कार्ड बनाने की, की जाएगी कार्यवाही
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट
शहडोल / दिन बुधवार दिनांक 30 जून 2021 को कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की पहल पर शहडोल संभाग में 01 जुलाई से राजस्व सेवा अभियान एवं ग्राम सेवा अभियान का शुभारंभ होगा। इस अभियान के अन्तर्गत राजस्व से संबंधित अविवादित नामातंरण, फौती नामातंरण, सीमाकंन एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। राजस्व सेवा अभियान के अन्तर्गत हर गांव में अभियान से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी फौती नामांतरण के आवेदन लेगेे, संपदा पोर्टल से प्राप्त पंजीकृत विलेख के अनुसार नामांतरण हेतु रिपोर्ट तैयार करने की कार्यवाही करेगे, प्रत्येक गांव में औसतन 10 खाता बटवारा का आवेदन एकत्रित करने एवं प्रतिवेदन तैयार करेगें, राजस्व न्यायालयों द्वारा पारित आदेशों का नक्शा खसरा बी.वन एवं अन्य सुसंगत और राजस्व अभिलेखों में अमल करने की कार्यवाही करेंगे।
राजस्व अभिलेखों में संशोधन उपरांत खसरे की अद्यतन प्रति संबंधित भू – स्वामी को निःशुल्क प्रदाय करने तथा सशुल्क भू – अधिकार पुस्तिका प्रदाय करने की कार्यवाही करेगें।
इसी प्रकार खसरे में अंकित बटांक अनुसार स्थल जांच, नक्शा संशोधन पंजी तैयार करने राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व अधिकारियों से अनुमोदन कराने के उपरांत पटवारी के कार्यकारी नक्शे पर लाल स्याही से तरमीम करने प्रत्येक पटवारी अपने हल्के के ग्रामों में खसरे में अंकित दो तीन एवं चार बटांक को 100 प्रतिशत तरमीम का प्रस्ताव नक्शे पर तरमीम का कार्य पूर्ण करने की कार्यवाही करने के साथ-साथ अन्य राजस्व से जुडी समस्याओं का निराकरण करेगें। इस अभियान के तहत शहडोल संभाग के सभी गांवों और पटवारी हल्कों में भी बी – 1 का वाचन किया जाएगा।
इसी प्रकार कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की पहल पर शहडोल संभाग में 1 जुलाई से 15 सितम्बर तक ग्राम सेवा अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत शहडोल संभाग में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण, वैक्सीनेशन, आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही, खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम के तहत खाद्यान्न पर्ची तैयार करने की कार्यवाही, तालाबों व अन्य जल स्त्रोतो का संवर्धन सहित अन्य कार्य किए जाएगें।
कमिश्नर ने राजस्व सेवा अभियान एवं ग्राम सेवा अभियान से लाभ उठाने की अपील शहडोल संभाग के नागरिको से की है।