*आईजी उमेश जोगा ने दिया सख्त निर्देश,, बिना आरक्षक, प्रधान आरक्षक, एएसआई के नही चलेगी डायल हंड्रेड,*
सिंगरौली जिला मध्य प्रदेश

रीवा आईजी उमेश जोगा ने दिया सख्त निर्देश,, बिना आरक्षक, प्रधान आरक्षक, एएसआई के नही चलेगी डायल हंड्रेड,
शाहपुर थाना क्षेत्र में युवती का वीडियो वायरल होने के बाद आईजी उमेश जोगा ने डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह को सख्त निर्देश दिए है, जिसमे अब ज़ोन के चारो जिलों में डायल हंड्रेड वाहन में आरक्षक, प्रधान आरक्षक या एएसआई की ड्यूटी लगाना अनिवार्य होगा, साथ ही कोई भी कर्मचारी किसी से भी अभद्र व्यवहार नही करेगा अगर शिकायत मिलती है तो बिना थाना प्रभारी को सूचना दिए इवेंट में नही जाएगा, निसंदेह डायल हंड्रेड ने कई सराहनी कार्य किए है,
लेकिन कुछ लोगो की गलतियों के कारण पुलिस की छवि खराब होती है, इन ब्यवस्थाओ मे सुधार को लेकर आईजी के निर्देश पर डीआईजी द्वारा आज रीवा जिले के डायल हंड्रेड के कर्मचारियों की आवश्यक बैठक दोपहर 1 बजे पुलिस कंट्रोल बुलाई है, इस बात के निर्देश आईजी ने चारों जिलों के एसपी को भी दिए है,
आईजी ने कहा कि सभी एसपी कृपया ध्यान दें कि अपने जिलों में सभी डायल 100 कर्मचारियों की एक बैठक लें और उन्हें निर्देश दें कि घटनाओं के दौरान जनता के साथ दुर्व्यवहार न करें, साथ ही प्रत्येक वाहन में एक एएसआई या एचसी होना चाहिए जिसमें दौरान पर्याप्त कर्मचारी हों और उन्हें हमेशा थानों में सूचित करना चाहिए घटना स्थल पर जाने से पहले पुलिस थाना और आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त स्टाफ की मांग करें। केवल होमगार्ड अकेले वाहन में चलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिये,
*सिंगरौली जिला से ब्यूरो चीफ राम मनोज शाह की रिपोर्ट *