*बाड़ी नगर पालिका में पार्षदों का हुआ शपथ-ग्रहण मंडल में राज्य सरकार द्वारा 6 पार्षद, किया गया सम्मान*
तहसील बाड़ी जिला धौलपुर राजस्थान

धौलपुर ( राजस्थान )- बाड़ी – मनोनीत नगरपालिका पार्षदों का हुआ शपथ-ग्रहण
जिले की बाड़ी नगरपालिका मंडल में राज्य सरकार द्वारा 6 पार्षद, मनोनीत किए गए हैं।
जिनमें दिव्यांग कोटे से संतरास पाड़ा निवासी बल्लू खां को पार्षद मनोनीत किया गया है। इसके अलावा 5 अन्य पार्षदों में,सुनार गली कोटपाड़ा निवासी रीतेश कुमार वर्मा,सरमथुरा रोड निवासी विनोद कुमार शर्मा,राजपूत कॉलोनी ठाकुर पाड़ा निवासी प्रतिमा, हथियापौर निवासी पप्पू एवं गुमट निवासी रामस्वरूप जाटव शामिल हैं।
सभी मनोनीत पार्षदों को स्थानीय नगर पालिका के सभागार में उपखण्ड अधिकारी राधेश्याम मीणा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। शपथ ग्रहण के बाद मनोनीत पार्षदों का माला एवं स्वाफ़ा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि होतम सिँह जाटव, नगरपालिका उपाध्यक्ष अहमद जमा खां, वार्ड पार्षद राजकुमार भारद्वाज, शैलेन्द्र,ओमवीर चौधरी,रोहित मंगल,हजारी लाल, जसवन्त सिँह, कृष्णा नागर सुदामा एवं गणमान्य नागरिकों में ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष शकील खां, डॉ .नीरज चौहान,
दीपक पाराशर, कृष्णा हरदेनिया, , उमाशंकर यादव, जगन्नाथ कोली,नारायण लाल पिपेश,टन्ना सिकरवार आदि मौजूद थे।शपथ ग्रहण समारोह के बाद दिव्यांग कोटे से पार्षद बने बल्लू खां ने पार्षद मनोनीत होने पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं स्थानीय विधायक गिर्राज सिँह मलिंगा का आभार जताया।
इस मौके पर पार्षद बल्लू खां ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शहर के सभी 45 वार्डों का विकास करना रहेगी। अगर नगरपालिका क्षेत्र में कोई भी समस्या होगी तो उसे तन -मन -धन से दूर करने के पूर्ण प्रयास किये जायेंगे।
( भरतपुर संभाग से ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र बिधौलिया की रिपोर्ट)