*धान रोपाई यंत्र अनुदान पर उपलब्ध ई. कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से होगा आवेदन*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

धान रोपाई यंत्र अनुदान पर उपलब्ध
ई. कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से होगा आवेदन
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट
शहडोल / दिन बुधवार दिनांक 16 जून 2021 को कृषि अभियांत्रिकी विभाग शहडोल से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल जिले में धान की खेती बड़ी पैमाने में की जाती है। बारिश के साथ ही कृषक धान के रोपाई की तैयारी में जुट गए हैं।
रोपा विधि से धान लगाने में मजदूरी समय पर न मिलने एवं अधिक लागत की समस्या कृषकों के सामने बनी होती है इसके निदान हेतु कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा धान रोपाई यंत्र इस बार ऑन डिमांड श्रेणी में अनुदान पर उपलब्ध है यह निर्धारित कतार की दूरी में 04 कतार 6 कथा एवं 08 कतार की धान की रोपाई करता है। उन्होंने बताया कि, मोटर चलित एवं मानव चलित दोनों तरह के रोपाई यंत्र उपलब्ध है धान की नर्सरी तैयार कर इस यंत्र के माध्यम से सीधे रोपाई की जा सकती है जिससे समय एवं लागत की वजह तो होती ही है साथ ही 20-25 प्रतिशत तक उत्पादन में वृद्धि होती है।
सहायक कृषि यंत्री शहडोल ने जानकारी दी है कि कृषक को अपना आधार कार्ड, बी-1 (खतौनी) एवं जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति सहायक कृषि यंत्री कार्यालय नरसरहा शहडोल में सत्यापित कराना होगा आवेदन के विरुद्ध कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय से शीघ्र ही लक्ष्य जारी कर दिया जाएगा।