*विधान सभा भरतपुर सोनहत के क्षेत्र खोंगापानी में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 7 साल पूरी होने के साथ खोंगापानी हसदेव मंडल बीजेपी कार्यकर्ता ने कोरोना वारियर्स के रूप में मितानिनों लीला दुबे व आँगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योति शाह व सफाई मित्र वार्ड क्रमाक 11 के कर्मचारी सम्मानित किया गया*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

*विधान सभा भरतपुर सोनहत के क्षेत्र खोंगापानी में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 7 साल पूरी होने के साथ खोंगापानी हसदेव मंडल बीजेपी कार्यकर्ता ने कोरोना वारियर्स के रूप में मितानिनों लीला दुबे व आँगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योति शाह व सफाई मित्र वार्ड क्रमाक 11 के कर्मचारी सम्मानित किया गया*
कोरिया जिले के खोगांपानी क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 11के पार्षद पी मनी व हसदेव महामंत्री मनीष सिंह व अन्य पार्षद गण उपस्थित रहे आज कोरोना वारियर्स के रुप मितानिन लीला दुबे व आँगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योति शाह को वार्ड क्रमांक 11सफाई मित्र सम्मानित किया गया मितानिनो व आँगनबाड़ी कार्यकर्ता ने जिस तरह कोरोना महामारी के बीच में घर घर में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जिससे लोगों को कोरोना से होने वाले खतरे से अवगत कराया जा सके उनकी कार्यों को महत्वपूर्ण बताते हुए ऐसे कोरोना योद्घाओं को सभी को सम्मान करने की बात कही। उन्होंने मितानिनों के योगदान और सेवाओं को सराहा उन्होंने मितानिनों का सम्मान किया