*रंग लाई युवकों की मेहनत बार बार बिजली गुल होने की समस्या से मिलेगी निजात*
अनूपपुर जिला मध्य प्रदेश

रंग लाई युवकों की मेहनत बार बार बिजली गुल होने की समस्या से मिलेगी निजात
अब नहीं होगी बार-बार बिजली गुल , बरगवां अमलाई की विद्युत आपूर्ति को चचाई उपकेंद्र से जोड़ा गया
अनूपपुर के लोकप्रिय विधायक और विकास पुरुष मप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल के अनुसंशा पर क्षेत्र वासियो को मिला सौगात।
अनूपपुर / कोरोना महामारी के चलते हुए लॉक डाउन ने लोगों को बेहाल कर दिया है घरों में कैद लोगों पर तपती गर्मी अब सितम ढाह रही है । इसके साथ रही-सही कसर बिजली की लुकाछिपी पूरी कर रही थी । अकुलाहट के मारे लोग राहत पाने के लिए बाहर निकलने पर मजबूर हैं। इसका सीधा असर लॉकडाउन पर पड़ रहा था । अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद के अंतर्गत बरगवां, अमलाई के लोग आये दिन बिजली की समस्याओं से परेशान रहते थे ,आए दिन फाल्ट, तार टूटने जैसी घटनाओं से घंटों विद्युत आपूर्ति बंद रहने की आम नागरिकों को आदत सी हो गई थी । लगातार क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था बिगड़ती जा रही थी , क्युकी अनूपपुर जिला बनने के बाद भी इस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बुढ़ार सब स्टेशन से संचालित है ,और बरगवां अमलाई क्षेत्र अनूपपुर जिले में आता है।
इन सभी समस्याओं से स्थाई निजात पाने के लिए क्षेत्र के युवा टीम अथक प्रयासों का ही नतीजा रहा की बरगवां अमलाई की विद्युत् आपूर्ति को बुढ़ार फीडर से अलग कर बरगवां अमलाई की विदयुत आपूर्ति आज रविवार को चचाई उपकेंद्र से संचालित कर दी गई है, विद्दुत सब स्टेशन को लेकर युवा टीम ने अनूपपुर के विकाशपुरुष बिसाहूलाल को बताई उन्होंने तुरंत निदान करते हुए विद्दुत विभाग के अधिकारियों को उक्त मांग को लेकर संजीदगी से निदान करने के लिए अनुशंसा किया, बरगवां, अमलाई के रहवासियो द्वारा वर्षो से की जा रही इस मांग को पूरा करने में विधुत विभाग के वर्तमान में पदस्थ अनूपपुर सर्किल के अधीक्षण अभियन्ता ,कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता यु के गुप्ता जी,राधिका प्रसाद के साथ साथ तात्कालिक सहायक अभियंता दिनेश तिवारी ,कनिष्ठ अभियंता प्रीती सिंह मार्को ,संविदाकार व्ही के पांडेय ,युवा टीम जनपद सदस्य पवन चीनी ,युवा भाजपा नेता संदीप पूरी ,युवा भाजपा नेता राजेश मिश्रा ,संतोष टंडन ,विवेक पांडेय ,गणेश गुप्ता अमित शत्रुशाल, अंकित पाल , रजनीश शर्मा, अमित गुप्ता, रीतेश गुप्ता आदि युवकों का विशेष योगदान रहा।