Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जन प्रतिनिधि एवं स्वयसेवी संस्थाएं भी निभाएं कोविड संक्रमण के रोकथाम में सहभागिता- जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न की गई*

जिला शहडोल मध्य प्रदेश

जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

जन प्रतिनिधि एवं स्वयसेवी संस्थाएं भी निभाएं कोविड संक्रमण के रोकथाम में सहभागिता- जिला आपदा प्रबंधन समिति

शहडोल / दिन शुक्रवार दिनांक 30 अप्रैल 2021 को कलेक्ट्रेट के विराट सभागार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि, प्रषासकीय अमला के साथ-साथ जनप्रतिनिधि एवं स्वयंसेवी संस्थाएं भी कोविड संक्रमण के रोकथाम में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं अपने वार्ड एवं क्षेत्रो में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन के प्रोटोकाल, मास्क एवं सोषल डिस्टेसिंग का पालन तथा बार-बार सेनट्राइजेषन या साबुन से हाथ धोने की समझाइष देवे साथ ही यह सुनिष्चित करे कि होम आइसोलेषन के मरीज बाहर न घूमे। प्रायः यह देखा जा रहा है कि, डाक्टर की पर्ची लेकर, मेडिकल से दवाईयां लाने के बहाने अथवा अन्य कारण लेकर होम आइसोलेषन के मरीज बाहर निकलते है और दूसरे को भी संक्रमित करते है। बैठक में विधायक जैतपुर मनीषा सिंह ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्रो में शादी अवसर पर ज्यादा लोग एकत्रित होते है इस पर कलेक्टर ने कहा कि, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में शादी-ब्याह मौको पर 10 से अधिक लोग यदि एकत्रित होते है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने उपस्थिति जनप्रतिनिधियो से कहा कि 45 वर्ष के ऊपर व्यक्तियो का टीकाकरण अनिवार्य रूप से करवाने के लिए लोगो को प्रोत्साहित करे।
कलेक्टर ने बैठक में अवगत कराया कि अब लाॅकडाउन 10 मई 2021 को सुबह 06 बजे तक प्रभावषील रहेगा। इस दौरान शासन के सभी प्रोटोकाल एवं समिति द्वारा लिए गए निर्णयो का पालन करना अनिवार्य रहेगा। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि, यह प्रयास किया जा रहा है कि, जिले में आक्सीजन एवं बेडस की उपलब्धता सतत बनी रहे इसके लिए जिला अस्पताल में 100 बेड्स, ब्यौहारी सिविल अस्पताल में 40 बेडस व बुढार, जयसिहनगर तथा धनपुरी में 10-10 बेड्स आक्सीजन सपोर्ट के तैयार किये जा रहे है। इसी प्रकार रिलायंस के द्वारा जैतपुर में 50 बेड्स व स्थानीय पाण्डवनरग कस्तूरबा बाई कन्या छात्रावास में 50 विस्तरीय तथा एसईसीएल द्वारा 50 विस्तरीय सी.सी.सी. बनाए गए है। जिससे कोविड प्रभावित मरीजो को किसी भी प्रकार की दिकक्तो का सामना न करना पड़े। बैठक में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने बताया कि, जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधाएं सोमवार से संचालित हो जाएगी। इसी प्रकार मेडिकल काॅलेज शहडोल में भी सीटी स्कैन की सुविधा स्थापित की जा रही है, एसईसीएल में सीटी स्कैन की सुविधा प्राप्त है। जनप्रतिनिधियो ने कहा कि, प्राइवेट संस्थाओ में सीटी स्कैन की मनमानी राषि ली जा रही है इस पर कलेक्टर ने कहा कि, शासन के द्वारा शासकीय अस्पतालो में सीटी स्कैन (चेस्ट) 1 हजार रूपये में एवं प्राईवेट अस्पतालो में 3 हजार रूपये निर्धारित की गई है साथ ही प्राईवेट अस्पतालो को निर्देषित किया गया है कि, कोविड मरीजो से बेड्स एवं दवाईयां का मनमानी कीमत न ली जाए एवं अपने अस्पताल में रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से लगाए यादि कोई अस्पताल इसका पालन नही करता तो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल मोबाइल नं. 9425129820 सिविल सर्जन जिला अस्पताल जिनक मोबाइल नं.8839362395 एवं पुलिस कंट्रोल रूम नं. 7049101052 को सूचित करे। संबंधितो के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया गया कि, बीपीएल कार्डधारियो एवं पात्र हितग्राहियो को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलो प्रति व्यक्ति के मान से माह मई एवं जून तथा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत 3 माह अप्रैल, मई एवं जून का खाद्यान्न निःषुल्क प्रदाय किया जाएगा।
बैठक में विधायक जैतपुर मनीषा सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, पुलिस अधीक्षक अवेधष कुमार गोस्वामी, उपाध्यक्ष नगरपालिका कुलदीप निगम, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एमएस सागर, सिविल सर्जन डाॅ. जीएस परिहार, कार्यपालन यंत्री एमपीईबी आरसी पटेल, जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेष टाण्डेकर, समाजसेवी आजाद बहादुर सिंह, प्रकाष जगवानी, राजेष गुप्ता, मनोज गुप्ता, नीरज दिवेदी, सिकंदर खान,शानउल्ला खान सहित अन्य अधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button