*कमिश्नर ने किया सेंटज्यूस् स्कूल शहडोल के वैक्सीनेशन सेंटर का किया गया निरीक्षण*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

कमिश्नर ने किया सेंटज्यूस् स्कूल शहडोल के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण
शहडोल / कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने सेंटज्यूस् स्कूल शहडोल में चल रहे कोविड – 19 वैक्सीनेशन कार्य का अवलोकन किया।अवलोकन के दौरान टीकाकरण केंन्द्र में 52 व्यक्ति जो 45 वर्ष के ऊपर थे उनका टीकाकरण कार्य किया गया।कमिश्नर ने टीकाकरण के पश्चात ऑब्जर्वेशन रूम में बैठे व्यक्तियो के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि टीकाकरण के पश्चात भी मास्क का उपयोग,सोशल डिस्टेंसिंग एवं बार – बार साबुन से हाथ धोने की समझाइश दी।
कमिश्नर ने कहा कि सभी लोग अनावश्यक न घूमे तथा भीड़ – भाड़ वाले जगहो में जाने से बचें। मास्क आपका सुरक्षा कवच है और सोशल डिस्टेंसिग एवं टीकाकरण संजीवनी का कार्य करेगी,आप स्वयं सुरक्षित रहकर घर,परिवार एवं समाज को कोविड – 19 महामारी संक्रमण से बचाने के लिए अच्छे नागरिक होने का परिचय दें।
इस मौके पर कलेक्टर डॉ.सत्येंद्र सिंह,अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।