*कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर ने किया सेंटज्यूस् शहडोल के वैक्सीनेशन सेंटर का किया गया निरीक्षण*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर ने किया सेंटज्यूस् शहडोल के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण
शहडोल / कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ.सत्येंद्र सिंह ने टीकाकरण महोत्सव के अन्तर्गत सेंटज्यूस् स्कूल में चल रहे कोविड – 19 वैक्सीनेशन कार्य का अवलोकन किया।अवलोकन के दौरान टीकाकरण केंन्द्र में 76 व्यक्ति जो 45 वर्ष के ऊपर थे उनका टीकाकरण कार्य किया गया।कलेक्टर ने टीकाकरण के पश्चात ऑब्जरवेशन रूम में बैठे व्यक्तियों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि टीकाकरण के पश्चात भी मास्क का उपयोग,सोशल डिस्टेंसिंग एवं बार – बार साबुन से हाथ धोने का पालन अवष्य करें साथ ही अनावश्यक न घूमे तथा भीड़ – भाड़ वाले जगहो में जाने से बचें।मास्क आपका सुरक्षा कवच है और सोशल डिस्टेंसिग एवं टीकाकरण संजीवनी का कार्य करेगी,आप स्वयं सुरक्षित रहकर घर,परिवार एवं समाज को कोविड – 19 महामारी संक्रमण से बचाने के लिए अच्छे नागरिक होने का परिचय दें।
इस मौके पर अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एम.एस. सागर,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.अंशुमन सुनारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।