‘*स्वतंत्रता के 75वें वर्ष और दांडी मार्च की वर्षगांठ पर कोतमा के महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम का आयोजन’*’
अनूपपुर जिला मध्य प्रदेश

‘‘स्वतंत्रता के 75वें वर्ष और दांडी मार्च की वर्षगांठ पर कोतमा के महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम का आयोजन’’
अनूपपुर।शासकीय महाविद्यालय कोतमा में स्वतंत्रता के 75वें वर्ष और दांडी मार्च की वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद कैरियर और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम में सुबह से ही महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और समस्त स्टॉफ ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में प्रारंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से सीधे प्रसारण का अनुश्रवण किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए अमर शहीदों के बलिदानों और संघर्षों का जिक्र किया और आगामी पीढ़ी को संघर्ष के लिए तैयार रहने को कहा। कार्यक्रम के समापन के बाद महाविद्यालय में दांडी मार्च की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के मुख्य वक्ता इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक श्रीकांत मिश्रा और राजेश वरकड़े रहे। प्रोफेसर श्रीकांत मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुलामी कहीं की भी हो, किसी भी रूप में, व्यक्ति को शोभा नहीं देती। गुलाम व्यक्ति का व्यक्तित्व भी वैसा ही हो जाता है और ऐसे में वह वस्तु के समान हो जाता है। उन्होंने सभी से अपनी स्वतंत्रता को बनाए रखने का आह्वान किया।
अगले वक्ता प्रोफेसर राजेश वरकड़े ने स्वतंत्रता आंदोलन में आहुति देने वाले शहीदों की चर्चा कर उनके बलिदान को याद किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ व्ही.के. सोनवानी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को देश और समाज के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया और आजादी के महत्व को समझाया। भौतिक शास्त्र की सहायक प्राध्यापक व रासेयो की महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनीता तिवारी ने कार्यक्रम के उद्देष्य पर प्रकाष डाला।
कार्यक्रम को आयोजित करने में रासेयो के पुरूष कार्यक्रम अधिकारी डॉ पंचमसिंह कवड़े की सराहनीय भूमिका रही। रसायन शास्त्र के प्रोफेसर मोहम्मद मोबीन ने कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बीकॉम की छात्रा मुस्कान शर्मा ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूरे महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं का सक्रिय सहयोग रहा।
दैनिक जनकाल संदेश
चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल संभाग प्रमुख कि खास खबर