*भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों सभी युवाओं को आगे आने की अपील*
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों सभी युवाओं को आगे आने की अपील*
भ्रष्टाचार मुक्त मैहर बनाने के लिए विष्णु नाथ पाण्डेय ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले मैहर के तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं से 17 दिसंबर को दोपहर 1 बजे नीलकंठ विद्यापीठ स्कूल जीतनगर पर इकट्ठा होने का आह्वान किया है। विष्णु नाथ पाण्डेय की अगुवाई में भ्रष्टाचार मुक्त समिति का गठन किया जाना है वा दाईत्वा भी प्रदान करना मैहर की समस्त जनता पढ़ा लिखा युवा को आज जागरूक बनकर अपने हकों की आवाज उठानी होगी
बिना डरे बिना रुके आगे बढ़ना होगा कब तक आप चुप रहेंगे आप के शांत रहने के कारण नेता प्रशासनिक अमला वा कुछ दबंगो ने मैहर मे भ्रष्टाचार का तांडव कर रहे हैं प्रदेश की सरकार भी सिर्फ भासन भर देती है
प्रशासनिक कर्मचारी की कानो में जू तक नहीं रेगती हैं इसलिए मैहर का हर आदमी बच्चा बूढ़ा जवान माताएं बहनें सभी को अब खुद आगे बड़ कर प्रशासन वा भ्रष्टाचार मे सहयोग करने वाले नेताओं दबंगो का खुलकर विरोध करने का समय आ चुका है अब किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है
अपने हक के लिए अपनी ब्रद्धि के लिए सबसे पहले मैहर से भ्रष्टाचार मिटाना होगा इसलिए इस मुहिम में आप सभी जुड़े वा जागरूक आम आदमी 17 दिसंबर 2020 को कार्यकारणी में शामिल होना चाहिए अगर आप चाहते है कि हमारा मैहर भ्रष्टाचार मुक्त हो तो गुरुवार को आप लिखित पते पर पहुंचकर शामिल होने का आह्वान किया है।




