Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरजबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*मनेंद्रगढ़ फ्रेंड्स ग्रुप ने डी.आर.एम. बिलासपुर जोन से मिलकर क्षेत्र के अति आवश्यक विषयों पर ध्यानाकर्षण कराया डी.आर.एम. श्री आलोक सहाय ने कहा जल्द बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज*

कोरिया जिला छत्तीसगढ़

*प्रेस विज्ञप्ति*
==========
मनेंद्रगढ़ फ्रेंड्स ग्रुप ने
डी.आर.एम. बिलासपुर जोन से मिलकर क्षेत्र के अति आवश्यक विषयों पर ध्यानाकर्षण कराया
====================
डी.आर.एम. श्री आलोक सहाय ने कहा जल्द बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज
—————————————

6 नवंबर 2020 दिन शुक्रवार को
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक सहाय जी का आगमन मनेन्द्रगढ़ में हुआ । मनेंद्रगढ़ फ्रेंड्स ग्रुप के द्वारा सौजन्य भेंट कर पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया एवं क्षेत्र के अति आवश्यक विषयों पर ध्यानाकर्षण कराया गया।

जैसा कि सभी को ज्ञात है कि कोरोना कॉल से लगभग 7 महीनों से यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन बंद है । चिरमिरी से बिलासपुर , रायपुर एवं कटनी रूट में ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की अति आवश्यक्ता है । ट्रेन प्रारंभ नहीं होने से पूरे कोरिया जिले , अनूपपुर जिले , शहडोल जिले की आम जनता को प्राइवेट वाहन से भारी भरकम रकम खर्च करके आवागमन करना पड़ रहा है जिससे उन्हें आर्थिक एवं मानसिक क्षति हो रही है । ऑटो- रिक्शा परिचालन करने वाले लोग हो या रेलवे स्टेशन के आस-पास की हजारों दुकानों का व्यवसाय हो , पूरी तरह से कई महीनों से ठप पड़ा हुआ है । चिरमिरी से यात्री रेलगाड़ियों को बिलासपुर, रायपुर एवं कटनी रूट की शीघ्र चालू करने की आवश्यकता है । जिस पर श्री अशोक शाह जी ने कहा कि जल्द ही चिरमिरी-रीवा ट्रेन और चिरमिरी-बिलासपुर ट्रैन को शुरू किया जाएगा जिसकी विभागीय कार्यवाही आज ही से शुरू कर दी जाएगी |

मनेंद्रगढ़ शहर के बीच रेलवे फाटक होने के कारण मौहरपारा से मनेंद्रगढ़ मेन मार्केट आने जाने वाले लोगों को फाटक बंद होने से अनावश्यक परेशानियां उठानी पड़ती है एवं विलंब होता है । या तो 3-4 किलोमीटर घूम कर आना-जाना पड़ता है । राजस्थान भवन के पास से लोको कॉलोनी के लिए रेलवे ओवर ब्रिज शीघ्र बनाए जाने की आवश्यकता है । आज से सालों पूर्व इसके लिए सर्वे हो चुका है । इस रेलवे ओवरब्रिज के बनने से रेलवे में कार्यरत हजारों कर्मचारी एवं मनेन्द्रगढ़ शहर की आम जनता को आवागमन में बहुत सुविधा होगी । वर्तमान में एक छोटा रेलवे फुट ओवर ब्रिज है जो कि बहुत पुराना हो चुका है । पूरे भारत में रेलवे फाटक की समस्या को समाप्त करने के लिए रेलवे ओवर ब्रिज एवं रेलवे अंडर ब्रिज बनाए जा रहे है । मनेंद्रगढ़ में भी शीघ्र ही रेलवे ओवरब्रिज बनाने की आवश्यकता है । श्री आलोक शाह जी ने तत्काल मौजूद रेलवे के उच्च अधिकारियों से इस पर जानकारी मांगी और पता चला कि मनेंद्रगढ़ से प्रोजेक्ट फाइल बनाकर भेज दी है हेड ऑफिस से प्रक्रिया रुकी है जिस पर महोदय ने तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और कहा कि मैं पर्सनली इस मैटर को देखूंगा और जल्द ही रेलवे ओवर ब्रिज बनेगा।

क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग नागपुर-पाराडोल नई रेल लाइन जिसका की भूमि पूजन भी 2 साल पहले 24 सितंबर 2018 को केंद्रीय रेल मंत्री माननीय पीयूष गोयल जी द्वारा किया गया था । परंतु आज तक कार्य शुरू नही हो सका । जबकि केंद्र सरकार द्वारा 50% राशि स्वीकृत कर दी गई है। राज्य सरकार के हिस्से का आधा पैसा अभी तक रिलीज नहीं किया गया है । इसमें आपके हस्तक्षेप की अति आवश्यकता है जिससे यह कार्य शीघ्र शुरू हो सके और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी क्षेत्र भी मुख्य रेलमार्ग से जुड़ सकें ।

मुलाकात के दौरान मुख्य रूप से मनेन्द्रगढ़ फ्रेंड्स ग्रुप से श्याम सुंदर पोद्दार , आशीष मजूमदार , अंकुर जैन , नितेश मेघानी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button