जिला पुलिस का सघन बैंक चेकिंग अभियान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत, नागरिकों में बढ़ा भरोसा
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला पुलिस का सघन बैंक चेकिंग अभियान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत, नागरिकों में बढ़ा भरोसा
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर आज सम्पूर्ण जिले में व्यापक स्तर पर सघन बैंक चेकिंग अभियान संचालित किया गया। अभियान के तहत शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विभिन्न बैंकों, एटीएम बूथों तथा ग्राहक सेवा केंद्रों का क्रमवार निरीक्षण किया गया।
अभियान का प्रमुख उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना, संभावित आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना तथा नागरिकों में सुरक्षित माहौल की भावना को सुदृढ़ करना था।

🔍 अभियान के प्रमुख बिंदु :
सभी थाना प्रभारियों ने अपनी-अपनी टीमों के साथ अपने थाना क्षेत्रों में स्थित
• बैंक शाखाओं
• एटीएम बूथों
• ग्राहक सेवा केंद्रों
का विस्तृत निरीक्षण किया।
बैंक परिसर एवं एटीएम के आसपास संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम हेतु सख्त निगरानी की गई।

सुरक्षा व्यवस्था का मूल्यांकन करने हेतु
• तैनात सुरक्षा गार्डों की तत्परता
• सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता
• अलार्म सिस्टम व प्रकाश व्यवस्था
की गहन जांच की गई।
भोले-भाले नागरिकों को ठगी, एटीएम स्किमिंग एवं अन्य बैंक संबंधी अपराधों से बचाव हेतु जागरूक भी किया गया।

👮 कटनी पुलिस की अपील
कटनी पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि बैंक या एटीएम के आसपास किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत निकटतम थाना या डायल 100/112 पर सूचना दें।
आपकी छोटी-सी सूचना किसी बड़ी घटना को रोक सकती है।




