महापौर श्रीमती सूरी के इस नवाचार की नगर मे मुक्तकंठ से हो रही है प्रशंसाए
कटनी जिला मध्य प्रदेश

महापौर श्रीमती सूरी के इस नवाचार की नगर मे मुक्तकंठ से हो रही है प्रशंसाए
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
चलित विसर्जन कुंड सुविधा को मिला नागरिकों का आशीर्वाद
मध्य प्रदेश जिला कटनी महापौर श्रीमती सूरी के इस नवाचार की नगर मे मुक्तकंठ से हो रही प्रशंसा
मध्य प्रदेश जिला कटनी में नगरवासियों को पहली बार दो सुसज्जित चलित विसर्जन कुंड की सुविधा उपलब्ध कराने के महापौर के सराहनीय नवाचार की नगर मे चारों ओर मुक्तकंठ से प्रशंसा की जा रही है।
इस पहल से न केवल गणेश प्रतिमाओं का पर्यावरण अनुकूल विसर्जन संभव होगा, बल्कि नदियों और तालाबों के जल प्रदूषण पर भी नियंत्रण होगा।
नागरिकों ने महापौर के इस प्रयास को सुविचारित और जनहितैषी कदम बताते हुए कहा कि इससे सफाई व्यवस्था और धार्मिक आयोजनों की गरिमा दोनों को सुरक्षित रखा जा सकेगा।
महापौर श्रीमती सूरी ने बताया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा चलित विसर्जन कुंड के माध्यम से नगरीय क्षेत्र के अलावा उपनगरीय क्षेत्र के नागरिकों को भी इसकी सुविधा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
इस सेवा के माध्यम से श्रद्धालुओं को विसर्जन के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी और नगर में स्वच्छता व सुव्यवस्था बनी रहेगी।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों से नगर निगम की चलित विसर्जन कुंड की सुविधा का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोगी बनने का आग्रह किया है।