जिला जबलपुर शहर में बनाये गये कई परीक्षा केंद्रों का किया गया निरीक्षण
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

जिला जबलपुर शहर में बनाये गये कई परीक्षा केंद्रों का किया गया निरीक्षण
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर में एमपी पीएससी की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक डॉ भार्गव ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की रविवार 16 फरवरी को आयोजित की जा रही राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिये आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी एवं वर्तमान में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ अशोक भार्गव ने आज शनिवार को जबलपुर शहर में बनाये गये कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डॉ भार्गव ने परीक्षा केंद्रों पर किये गये
सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा के सुचारू संचालन के मद्देनजर सहायक कोऑर्डिनेटर बनाये गये अधिकारियों एवं केन्द्राध्यक्षों को आवश्यक निर्देश भी दिये।
डॉ. भार्गव ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की गई
व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुये परीक्षा केंद्रों पर गोपनीय एवं अगोपनीय सामग्री के वितरण
तथा परीक्षा के तुरंत बाद इनकी वापसी की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 के लिये जबलपुर शहर में 23 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं ।
रविवार 16 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक दो सत्रों में आयोजित इस परीक्षा में 7 हजार 610 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिये जबलपुर शहर में बनाये गये
परीक्षा केंद्रों के लिये नियुक्त संभागीय प्रेक्षक डॉ अशोक भार्गव ने आज शनिवार को जिन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, उनमें शासकीय रानी दुर्गावती गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल गढ़ा, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय साउथ सिविल लाईन पचपेढ़ी जबलपुर, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सलेंस शासकीय महाकौशल आर्ट एंड कॉमर्स महाविद्यालय सिविल लाईन, जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज गोकलपुर, नवयुग कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सिविल लाइन, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल आधारताल, सेंट अलॉयसेस कॉलेज सदर, हितकारिणी हायर सेकेंडरी स्कूल गोविंदगंज, हितकारिणी विज्ञान, वाणिज्य और कला महाविद्यालय देवताल गढ़ा, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल सर्रा पीपल बड़ा पत्थर रांझी, श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलॉजी माढ़ोताल तथा एसजीबीएम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एंड साइंस बिनेकी पाटन रोड जबलपुर शामिल हैं।