राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा आज शीत शिविर का किया गया समापन
कटनी जिला मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा आज शीत शिविर का किया गया समापन
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में 3 दिवसीय महाविद्यालीन शताब्दी शीत शिविर का आज समापन हो गया समापन सत्र में उद्बोधन मुख्य वक्ता , श्रीमान दीपक जी विस्पुते भाई साहब मध्य क्षेत्र क्षेत्र प्रचारक रहे , मुख्य अतिथि 2 बार के गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड्धारी पर्वतारोही श्रीमान रत्नेश जी पांडे रहे , विशिष्ट अतिथि युवा उद्योगपति श्रीमान मनीष जी गेई रहे।
इस वर्ग में सतना विभाग के चारो जिलों सतना, मैहर ,कटनी और पन्ना के लगभग 1200 महाविद्यालीन विद्यार्थी के साथ ही क्षेत्र, प्रांत और चारो जिलों के दायित्ववान स्वयं सेवक बंधुओ के साथ ही विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ ही सतना और कटनी जिले के जनप्रतिनिधि भी उपस्थिति रहे,
साथ ही कटनी जिले के गणमान्य नागरिकों की भी अच्छी संख्या इस आयोजन को देखने के लिए उपस्थिति रही।
क्षेत्रीय प्रचारक जी ने अपने उद्बोधन की शुरुआत युवाओं से की और भारत के पराधीनता के वर्ष 1857 से 1947 का जिक्र किया , उसके बाद स्वतंत्रता के बाद भारत के क्रमिक विकास और आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में जिक्र किया साथ ही अपने उद्बोधन में समाज को अपने क्षेत्र के विकास , स्वच्छता और शिक्षा में योगदान देने के लिए कहा






